गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार

 गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार

 जुलाई 06, 2021
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के सम्बद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की परीक्षा से संबंधित विकल्प चुनने के लिए विश्वविद्यालय के परीक्षा शाखा द्वारा एक पोर्टल स्थापित किया गया है।  आईटी सैल द्वारा स्थापित किए गए इस पोर्टल का उद्घाटन मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने किया।  इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला, कुलपति के सचिव मुकेश कुमार व आईटी सैल के प्रभारी सुरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला ने बताया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों द्वारा संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं का संचालन 20 जुलाई 2021 से निर्धारित किया गया है।  विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इन परीक्षाओं के सम्बंध में कुछ दिशानिर्देश स्थापित किए गए हैं।  इस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी परीक्षाओं से संबंधित अपने विकल्प दे सकेंगे।  

प्रो. यशपाल सिंगला ने बताया कि विकल्प एक या दो केवल नियमित विद्यार्थियों के लिए हैं।  रिअपीयर की परीक्षाएं देने वाले विद्यार्थियों के लिए सभी परीक्षाएं देना अनिवार्य है।  रिअपीयर की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए विकल्प का कोई प्रावधान नहीं है।  इसके अतिरिक्त विद्यार्थी चाहे कोई भी विकल्प दे उसे प्रेक्टिकल की सभी परीक्षाएं देना अनिवार्य है।  विद्यार्थियों को अपनी स्कीम के अनुसार जो विषय, प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, सप्तम एवं अष्टम सेमेस्टर में लिए हुए हैं, उन सभी विषयों की आंतरिक परीक्षा देना अनिवार्य है। 
प्रो. सिंगला ने बताया कि विद्यार्थियों को अपने सभी विकल्प 6 जुलाई से 12 जुलाई 2021 तक gjuonline.ac.in/examoption  लिंक पर देने हैं।  विद्यार्थी अपने विकल्प ध्यानपूर्वक भरें।  एक बार विकल्प भरने के बाद बदला नहीं जाएगा।  विकल्प विद्यार्थियों के विषय से संबंधित हैं।  इस सम्बंध में सम्बद्ध महाविद्यालया को दिशानिर्देश दिए जा चुके हैं।  इससे सम्बंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वैबसाईट www.gjust.ac.in पर भी उपलब्ध है।
फोटो कैप्शन : फोटो-1 : गुजविप्रौवि हिसार में ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।