विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर यूथ वीरांगनाएं संस्था इकाई हिसार ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे नि:शुल्क शिक्षा केंद्र के बच्चों से तंबाकू निषेध विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने भाग लिया और बहुत ही सुंदर और आकर्षक पोस्टर बनाएं। हर पोस्टर तंबाकू का प्रयोग न करने की तरफ निर्देश दे रहा है। यूथ वीरांगना वीना ढिंगरा ने कहा कि बच्चों से तंबाकू निषेध के विषय पर पोस्टर बनाने का यह लाभ होगा कि इनमें बचपन से ही यह विचार अवश्य रहेगा कि तंबाकू हमारे शरीर के लिए घातक है व इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए। अतः बच्चे भविष्य में इसके प्रभाव में आने से बच सकते हैं। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं शीनू, अंजू, मीनू व अन्य मौजूद रहीं।
यूथ वीरांगनाएं संस्था