नवचेतना वैलफेयर सोसायटी ने धान्सू के लक्ष्य पब्लिक स्कूल प्रांगण में लगाए 101 पौधे
हिसार, 27 जुलाई।

पर्यावरण को बचाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है और इसके संरक्षण के लिए आवश्यक है कि हर व्यक्ति प्रतिवर्ष कम से कम 2 पौधे अवश्य लगाए। पर्यावरण को बचाएंगे तभी पृथ्वी और मानव का अस्तित्व बना रहेगा।

यह बात आईएएस डॉ. राहुल नरवाल ने गांव धान्सू के लक्ष्य पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण करते हुए कही। नवचेतना वैलफेयर सोसायटी के सौजन्य से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रांगण में 101 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में डीएसपी राजबीर सैनी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान उपस्थितगण को प्रकृति के संरक्षण व पौधारोपण का संदेश दिया गया।

संस्था के उपाध्यक्ष डॉ. रविंद्र सैनी ने बताया कि संस्था द्वारा इस मानसून सीजन के दौरान 1001 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

पौधारोपण कार्यक्रम में स्कूल संस्थापक रामनिवास वर्मा, लुवास से डॉ. ज्ञान सिंह, डॉ. आनंद पांडे, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. संदीप गोयल, डॉ. सतीश जांगड़ा, डॉ. राजेश वर्मा, डॉ. संदीप पनिहार, डॉ. सुनील बिश्नोई, डॉ. प्रदीप चौधरी, डॉ. सुनील देव सिंह, डॉ. जगत कादयान, डॉ. दिनेश गुलिया, डॉ. प्रिंस तोमर, डॉ. वर्षा सैनी व राज सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।