स्टील सेफ्टी डोर अब हिसार में

हिसार, 19 अगस्त। हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर के दरवाजे मजबूत और देखने में सुंदर लगे और सुरक्षा के मुताबिक लॉक व्यवस्था भी ज्यादा मजबूत हो लेकिन सबसे बड़ा खतरा होता है दीमक का होता है जो एक बार लगने के बाद पूरे दरवाजे की चौखट खा जाती है। दरवाजे की मजबूती और लॉक व्यवस्था कमजोर पड़ जाती है। यही नहीं सबसे बड़ी समस्या लकड़ी का दरवाजा अपने वजन से नीचे की तरफ लटक जाता है जो फर्श पर लगता है। बारिश के मौसम में लकड़ी के दरवाजे फैल जाते हैं। इससे दरवाजा खोलने और बंद करने में बहुत ज्यादा समस्या आती है। इन सभी समस्याओं का समाधान लेकर आया है स्टार फर्नीचर। शहरवासियों की सभी समस्याओं का समाधान होगा स्टील से बने हुए दरवाजों से क्योंकि देखने में ये लकड़ी के दरवाजे से भी ज्यादा सुंदर है। स्टार फर्नीचर गंगवा के संचालक राकेश कुमार ने बताया कि यह दरवाजे स्टील के बने हुए हैं और इन दरवाजों के साथ चौखट भी है। इन दरवाजों में लॉक व्यवस्था बहुत ही आधुनिक तकनीक से बनाई गई है जो एक चाबी से पांच जगह बंद होते हैं और घर को सुरक्षा प्रदान करते हैं। चौखट स्टील से बनी है जिसमें दीमक नहीं लगती। न  ही दरवाजे नीचे लटकते हैं और न ही बारिश के मौसम में फैलते हैं। इन दरवाजों पर अत्याधुनिक तकनीक से पेंट किया हुआ है जो बारिश और धूप में खराब नहीं होता। राकेश कुमार ने खूबियां बताते हुए कहा कि यह दरवाजे चौखट के साथ है जिसमें कब्जे हैंड लॉक, सात कंप्यूटराइज चाबियां हैं। सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनमें जो लॉक लगे हुए हैं उनमें डुप्लीकेट या नकली चाबी नहीं लगाई जा सकती। यह दरवाजे पर्यावरण के अनुकूल है और प्रकृति को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचाते। पेड़-पौधों का बचाव होगा तथा पर्यावरण साफ और स्वच्छ रहेगा। यह दरवाजे 25 साल से ज्यादा समय तक चलते हैं। राकेश कुमार ने बताया है कि जो लोग अब घर बना रहे हैं वे लकड़ी की या जापानी चादर की चौखट न लगाएं बल्कि स्टील के ऐसे दरवाजे लगवाएं। यह दरवाजे लकड़ी के दरवाजों से कम कीमत पर उपलब्ध हैं जिसके लिए स्टार फर्नीचर राजगढ़ रोड गंगवा में संपर्क किया जा सकता है।