यूनिक हरियाणा 17अक्टूबर
आज हिसार शहर के जिंदल पार्क में फोटोग्राफर एसोसिएशन ने एक मीटिंग की जिसमें पेपर व इंक के रेट बढ़ने के कारण अपने स्टूडियो फोटो रेट जैसे पासपोर्ट साइज फोटो 4 x6 फोटो 5 x7 फोटो आदि अनेक फोटो के रेट में बढ़ोतरी की है मीटिंग में उपस्थित बिंदल लैब संचालक व सभी फोटोग्राफरों की सहमति से यह निर्णय लिया गया है।
फोटोग्राफर एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि हर महीने एक मीटिंग करके फोटोग्राफरों की जो भी प्रॉब्लम है उसका निपटान किया जाएगा