धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि

 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मई निर्धारित
हिसार, 02 मई।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा डीएसआर मशीन द्वारा धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को 4 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
यह जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियन्ता गोपी राम सांगवान ने बताया कि धान की सीधी बिजाई स्कीम खरीफ  2022 के अन्तर्गत जिले में कुल 8 हजार एकड़ में धान की सीधी बिजाई हेतू 3 करोड़ 20 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त 40 डीएसआर मशीनों की खरीद पर 25 हजार रुपये प्रति मशीन के हिसाब से 10 लाख अनुदान दिया जाएगा, जिसके लिए विभागीय ऑनलाइन पोर्टल  www.agriharyana.gov.in पर 9 मई तक ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि डीएसआर तकनीक को बढ़ावा देने के लिये 40 ट्रेनिंग कैंप लगाए जाएंगे, जिन पर 4 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। धान की सीधी बिजाई स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 30 जून तक पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। स्कीम की गाइडलाइन के अनुसार अनुसूचित जाति/महिला किसानों को भागीदारी दी जायेगी। किसानों द्वारा धान की सीधी बिजाई उपरान्त एक कमेटी एडीओ/एचओडी, पटवारी, नम्बरदार तथा संबंधित किसान द्वारा भौतिक सत्यापन उपरान्त सत्यापित किसानों के खातों में प्रोत्साहन राशि 4 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से स्थानातंरण कर दी जायेगी। धान की सीधी बिजाई मशीन (डीएसआर) से गेहूं की तरह बिना पौधे तैयार किए धान की सीधी बिजाई की जा सकती है, जिसमें 30 प्रतिशत पानी की बचत होगी तथा प्रति एकड़ लागत में श्रम, बिजली बचत होगी तथा फसल अवशेष प्रबंधन हेतू समय भी मिल सकेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस को कृषि विकास अधिकारी/खंड कृषि अधिकारी/उप मंडल कृषि अधिकारी/सहायक कृषि अभियन्ता/उप कृषि निदेशक कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।