राष्ट्रीय लोक अदालत : मामलों के निपटारा के लिए विभिन्न बैंच के अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित
हिसार, 13 मई।हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार 14 मई को न्यायिक परिसर हिसार एवं हांसी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि लोक अदालत में विभिन्न बैंच लगाई जाएंगी, जिनमें न्यायाधीशों के द्वारा लोगों के लंबित मामलों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थापित की जाने वाली बैंचों में जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक गोयल, सूर्या चंद्रकांत, सिविल जज नीरू, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिफा, सिविल जज सुनील तथा एसडीजेएम संजीव कालड़ा हांसी सिविल एवं आपराधिक मामलों का निपटारा करेंगे।