हिसार, 14 अगस्त।
हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि उकलाना हलके में लगभग 2 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से दो नए रोड बनाए जाएंगे तथा 98 लाख रुपए की लागत से एक सब यार्ड में शैड का निर्माण करवाया जाएगा।
राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि एक गांव से दूसरे गांव को जोडऩे वाले कच्चे रास्तों को पक्का करवाते हुए नए रोड बनाए जाएं ताकि आमजन व किसानों को आवागमन में असुविधा न हो और किसान आसानी से अपनी फसल को लेकर अनाज मंडी में जा सकें। राज्यमंत्री ने बताया कि उकलाना हलके के गांव पाबड़ा में फसल खरीद के लिए मार्केटिंग बोर्ड द्वारा सब यार्ड बनाया हुआ है। लेकिन यहां पर अभी तक शैड नहीं था। इस कारण किसानों को खुले आसमान के नीचे अपनी फसल डालनी पड़ती थी। अब पाबड़ा सब यार्ड में 98.42 लाख रुपए की लागत से 18 बेज व 24 मीटर ऊंचा एक शैड बनाया जाएगा। इसमें किसान अपनी फसल डाल सकेंगे। इस शैड को बनाने की सरकार द्वारा प्रशासनिक अनुमति प्रदान कर दी गई है।
राज्यमंत्री अनूप धानक ने बताया कि उकलाना हलके में गांव कुंभा से खरकड़ा जाने वाले कच्चे रास्ते को अब पक्का करवाया जाएगा। गांव कुंभा से खरखड़ा तक 5.09 किलोमीटर लंबे रोड का निर्माण 189.35 लाख रुपए की लागत से निर्माण करवाया जाएगा। इसमें पांच पुल भी बनाए जाएंगे। इसी तरह से बधावड़-सरहेड़ा से सरहेड़ा-खरक पुनिया रोड जाने वाले कच्चे रास्ते के स्थान पर पक्की सड़क बनवाई जाएगी। इस 2.7 किलोमीटर लंबे रोड का निर्माण 98.40 लाख रुपए की लागत से करवा जाएगा।
राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 5 व 6 करम के कच्चे रास्तों और एक गांव को दूसरे गांव से जोडऩे वाली सड़कों को भी पक्का करवाने का निर्णय लिया है। इसके लिए उकलाना हलके में कई नए रोड बनाने की घोषणा की जा चुकी है और मानक पूरे करने वाले रास्तों को भी जल्द पक्का करवाया जाएगा ताकि उकलाना हलके का पूरा विकास हो सके। उन्होंने कहा कि किसी भी देश-प्रदेश के विकास में सड़कों की बहुत बड़ी अहमियत होती है। एक ओर जहां इससे आमजन को आने-जाने में सुविधा रहती है वहीं कृषि प्रधान देश के रीड की हड्डी माने जाने वाले किसान वर्ग को अपने खेत से मंडी तक फसल पहुंचाने में सुविधा होती है।
उन्होंने कहा कि उकलाना हलके में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य चल रहे हैं और विकास कार्यों में पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जनता से जो वादे किए गए थे उन सभी को एक-एक करके पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को 3 लाख रुपए तक का ऋण मुक्त ब्याज देने की घोषणा की गई है ताकि किसान आत्मनिर्भर बन सकें।