दिव्यांगजन प्रशिक्षण लेने के लिए करवाएं पंजीकरण : उपायुक्त

 

हिसार, 13 मई।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि मिशन स्वयंभू के तहत दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे।
वे शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में मिशन से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रही थी। उन्होंने कहा कि मिशन स्वयंभू के तहत पीएनबी प्रशिक्षण संस्थान गंगवा में दिव्यांगजनों को कंप्यूटर एकाउंटिंग, फास्ट फूड, पेंटिंग, अगरबत्ती और मोमबत्ती बनाने जैसे विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे।

प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक दिव्यांगजन प्रशिक्षक चंचल के मोबाईल नंबर 9468428152 तथा प्रशिक्षक नेहा के मोबाइल नंबर 9728263013 पर अपना नाम, पता व फोन नंबर पर संपर्क करके अपना पंजीकरण करवा सकते हंै। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर रोजगार विभाग, एमएसएमई, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा पीएनबी प्रशिक्षण संस्थान गंगवा के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


फोटो  : बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देती उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी।