अतुल राय यूथ ब्रिगेड हिसार ने लगाया रक्तदान शिविर

बसपा पार्टी के यूपी के घोशी से लोकसभा सांसद अतुल राय का जन्मदिन हिसार यूथ ब्रिगेड ने रक्तदान करके मनाया 


हिसार 6 जुलाई : कोरोना महामारी के चलते ब्लड बैंकों में रक्तदाता न आने की वजह से ब्लड बैंक्स में युनिटों में कमी आई है जिससे आम जनमानस को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए यूपी के घोशी से बसपा पार्टी के लोकसभा सांसद अतुल राय का जन्मदिवस अतुल राय यूथ ब्रिगेड हिसार ने रक्तदान करके मनाया। यह जानकारी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के भतीजे सुनील बराला ने दी। उन्होंने बताया कि हिसार यूथ ब्रिगेड ने रक्तदान शिविर आयोजित किया और अनेक युवाओं ने शिविर में रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि सभी जनपदों को मिलाकर अभी तक कुल 519 यूनिट ब्लड डोनेट किए जा चुके हैं।
 इस मौके पर रक्तदान करने के बाद शिवम राय ने कहा कि समर्थकों ने रक्तदान कर अपने नेता की समाज सेवा की भावना का सम्मान किया है और समाज को संदेश दिया है कि सांसद अतुल राय व उनसे जुड़े लोग आमजन की खैरियत, समाजसेवा व अमन-चैन के लिए तत्पर रहते हैं। इस मौके पर समाजसेवी सुरेश गुज्जर ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। हर इंसान को साल में कम से तीन बार स्वेच्छा से रक्तदान अवश्य करना चाहिए, ताकि रक्त की कमी से किसी जरूरतमंद को अपनी जान न गंवानी पड़े।
इस अवसर पर रक्तदान करने वालों में सुनील बराला, सुरेश, शिवम राय, मोनू रोहिल्ला, सोनू रोहिल्ला रीबॉक वाले, प्रवीन जांगड़ा, रजनीश, धनंजय, रवि राय, आलोक, अनिल, संदीप सोनी, रवि वधवा, संदीप वर्मा, मुकेश, अशोक धरट, आकाश भाटिया, राजीव, राजेश, वेद, आशीष शर्मा, विनोद पूनिया व अनिल पूनिया आदि युवा शामिल थे।