सरकारी अस्पतालों में इलेक्टिव सर्जरी आरंभ : सीएमओ

 

हिसार, 06 जुलाई।

सीएमओ डॉ रत्ना भारती ने बताया कि जिले के नागरिक अस्पताल, अर्बन हैल्थ सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र में उपचार हेतू ओपीडी पूरी तरह  से आरंभ हो चुकी है। इसी प्रकार से इलेक्टिव सर्जरी भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात डॉक्टर नियमित रूप से ओपीडी सेवाएं दे रहे हैं। सीएमओ ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते अस्पतालों में इलेक्टिव सर्जरी का कार्य रोक दिया गया था। इस कारण से बहुत से लोग सर्जरी नहीं करवा पाए थे। ऐसे लोग अब सरकारी अस्पतालों में अब अपना उपचार करवा सकते हैं।