हरियाणा विलेजर्स जनरल हेल्थ चेकअप अभियान : 10 लाख 20 हजार 694 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई

 हिसार, 8 जून।

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए चलाए जा रहे हरियाणा विलेजर्स जनरल हेल्थ चेकअप अभियान के सकारात्मक परिणाम मिले हंै। इस अभियान के तहत जिले के 297 गांवों में सर्वे का कार्य पूर्ण किया गया है। इसके अतिरिक्त 56 गांवों में रि-सर्वे का कार्य आरंभ किया जा चुका है।
इस दौरान 1 लाख 98 हजार 628 घरों को कवर करते हुए कुल 10 लाख 20 हजार 694 लोगों की स्वास्थ्य संबंधी स्क्रीनिंग की गई है। अभियान के दौरान संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर 9 हजार 585 रैपिड एंटीजन तथा 2 हजार 169 आरटी पीसीआर टेस्ट किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के फलस्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी के प्रसार पर नियंत्रण आया है। गांवों में गठित फील्ड तथा हेडक्वार्टर टीम के बेहतर कार्य के चलते महामारी का प्रकोप लगातार कम हो रहा है।
उन्होंने कहा कि नागरिकों को अभी भी संक्रमण से बचाव के लिए सभी  सावधानियां बरतनी होंगी। लापरवाही से संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं। इसलिए ग्रामीण लापरवाही न करें और कोरोना महामारी को गंभीरता से लें। मास्क का प्रयोग करें तथा दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करते हुए हुक्का, ताश व सामाजिक बैठकों में इक्कठा न हो और टेस्ट व टीकाकरण जैसे अभियान में अपना सहयोग दें।