आजाद नगर की मुख्य सड़क विस्तार के लिये डिप्टी स्पीकर से महापौर ने की मुलाकात

 पूरे मामले की फाइल डिप्टी स्पीकर को सौंपी, डिप्टी स्पीकर ने जमीन दिलाने का दिया आश्वासन

हिसार। 16 अप्रैल
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शुक्रवार को डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा के साथ महापौर गौतम सरदाना ने आजाद नगर की मुख्य सड़क के विस्तार के मुद्दे पर चर्चा की। इस दौरान जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह उपस्थित रहे। महापौर ने डिप्टी स्पीकर आजाद नगर की मुख्य सड़क के विस्तार के लिये रेवेन्यू विभाग से निशुल्क जमीन मुहैया करवाने की मांग की और पूरे मामले से संबंधित फाइल डिप्टी स्पीकर को सौंपी।
डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा ने कहा कि आजाद नगर की मुख्य सड़क के विस्तार के जमीन देने को लेकर लंबे समय से प्रयास चल रहे है। जमीन सड़क के लिये मिलने से आम जनता को सुविधा मिलेगी। इस मामले में सरकार से बातचीत करूंगा और जल्द ही जमीन मिले। इसके प्रयास करूंगा।
महापौर गौतम सरदाना ने बताया कि आजाद नगर की मुख्य सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। साल 2014 से आजाद नगर के लोग प्रशासन से सड़क को चौड़ा करने की मांग उठा चुके हैं। मामले में उपायुक्त सहित अन्य अधिकारी अपनी रिपोर्ट दे चुके हैं। सड़क निर्माण को लेकर रेवेन्यू विभाग से 4 कनाल 6 मरले भूमि दी जानी है। नगर निगम प्रशासन को  रेवेन्यू विभाग नि शुल्क जमीन मुहैया करवाता है, तो सड़क निर्माण का कार्य जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि माननीय डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा जी ने आश्वासन दिया है कि वह  सरकार से इस संबंध बातचीत करेंगे और प्रोजेक्ट को सिरे चढ़वाने का कार्य करेंगे। इस दौरान एक्सईएन एचके शर्मा, एमई प्रवीण वर्मा, एलओ प्रवीण बेनीवाल आदि मौजूद रहे।