नवरात्र पर गौअभ्यारण्य में शुरू की सवामणी लगानी की व्यवस्था उप निगमायुक्त ने गौअभ्यारण्य में पहुंच गायों की सेवा

 हिसार। 15 अप्रैल

नवरात्र के अवसर पर गौसेवा के लिये शहरवासी ढंढूर स्थित गौअभ्यारण्य पहुंच रहे है। जहां पर विशेष रूप से गायों के लिये दलिया, हरा व सूखे चारे आदि की सवामणी तैयार की जाती है। ताकि गौसेवक नवरात्र के दिनों में गायों को सवामणी खिला सके। वीरवार को उप निगम आयुक्त डा प्रदीप हुड्डा ने नवरात्र के मौके पर गौअभ्यारण्य पहुंचकर अपने हाथों से गायों को सवामणी खिलाई।

वहीं उन्होंने शहरवासियों व दानी सज्जनों से अपील की कि गायों की सेवा करने से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। माता के भक्ति के इन दिनों में गायों की सेवा करने से परम आनंद की प्राप्ति होती है। शहरवासी गायों की सेवा करने के लिये गौअभ्यारण्य आये और उनकी सेवा करें। प्रबंधक डा अजीत कुंडू ने बताया कि नवरात्र को ध्यान में रखते हुये विशेष सवामणी का प्रबंधन गौअभ्यारण्य में किया गया है। कोई भी शहरवासी गोअभ्यारण्य में पहुंच कर इस सुविधा का लाभ उठा सकता है।