जिलें में नि:शुल्क कोरोना सैंपलिंग के लिए 4 अतिरिक्त स्थान निर्धारित: उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी

 हिसार, 23 अप्रैल।

कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं तथा कोविड-19 प्रबंधों का लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिलें में कोरोना सैंपलिंग को भी बढाया जा रहा है। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हिसार में कोरोना सैपलिंग के लिए 4 अतिरिक्त स्थान निर्धारित किए गए है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैक्टर 1-4 का अर्बन हैल्थ सैंटर, आईजी चौक, हिसार बस स्टेण्ड तथा जिंदल चौक पर नियमित रूप से संैपलिंग का कार्य किया जाएगा। संैपलिंग का कार्य नि:शुल्क रहेगा। उन्होंंने नागरिकों से आह्वïान किया कि वे जरा भी लक्ष्ण महसुस होने पर अपना कोविड टैस्ट जरूर करवाए।


उपायुक्त ने यह भी अपील की है कि कोरोना टैस्ट करवाते समय सभी नागरिक अपना मोबाईल नंबर और पता सही से दर्ज करवाएं, ताकि टैस्ट की रिपोर्ट आने के बाद संबंधित से सम्पर्क कर उसे सही जानकारी दी जाए। यदि टैस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो संबंधित व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा उनके घरों पर ही दवाओं के साथ-साथ अन्य उपकरण, मास्क व सेनेटाईजर जैसी चीजें भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी। इससे संक्रमितों को इन चीजों के लिए बेवजह चक्कर नहीं काटने पड़ेगें। उन्होंने जल्द रिकवर होने में मदद मिलेगी और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाएगा।