10 अप्रैल तक नलवा विधानसभा क्षेत्र के गांवों की ढाणियों में बिजली कनैक्षन का कार्य पूरा हो: डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा कहा,कार्य को तब पूर्ण मानेंगे जब ढ़ाणियों में किसानों के बिजली उपकरण चलने लगेंगे।

 हिसार, 20 मार्च ।   हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को 10 अप्रैल की समय सीमा देते हुए नलवा विधानसभा क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांवों की ढाणियों में बिजली कनैक्षन का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा  कि इस कार्य को वे तब पूर्ण मानेंगे जब ढ़ाणियों में किसानों के बिजली उपकरण चलने लगेंगे। शनिवार को निगम के अधिकारियों के साथ अपने ऐच्छिक कोटे से घोषित ग्रांट के स्वीकृत कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान डिप्टी स्पीकर ने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन कार्यो के लिए निर्धारित 10 अप्रैल की अवधि के बाद वे चण्डीगढ में विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे और यदि सभी कार्य पूर्ण नहीं हुए तो सम्बंधित अधिकारियों की जवाबदेही को सुनिश्चित किया जाएगा।

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने अधिकारियों से कहा कि सरकार की ओर से लोगों की सुविधा हेतु समय पर ग्रांट रिलीज कर दी जाती है,ऐसे में अधिकारियों का भी यह दायित्व बनता है कि वे जनहित में कार्यो का निपटान निर्धारित अवधि में करें। उन्होंने स्पष्टï किया कि यदि जनकार्यो के निपटान में ठेकेदारों द्वारा लापरवाही की जाती है, तो उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाए।
इन गांवों में दिए जाने है बिजली के कनैक्षन
पिछले दिनों डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने हल्के के विभिन्न गांवों की ढ़ाणियों में बिजली कनैक्षन के लिए अपने ऐच्छिक कोटे से लगभग 50 लाख रूपये की ग्रांट जारी की थी। इस ग्रांट से गांव आर्यनगर, बाडया ब्राहमणान, बुडाक,चौधरीवास,डाया, देवां, धीरणवास, गंगवा, गावड़,हरिता, किरतान, कोहली, लुदास,नलवा, पनिहारचक, रावलवास खूर्द, स्याहड़वा, सरसाना, शाहपूर, शिकारपूर, सिंघरान, तलवण्डी बादशाहपूर सहित अन्य गांवों में बिजली वितरण व आपूर्ति के कार्य किए जाने हैं। बैठक के दौरान डिप्टी स्पीकर ने गावड़ में घर के बाहर लगे पीलर बाक्स को हटाने ,न्योली में घरों के बाहर से जा रही हाई वोल्टेज तारों को इंसुलेटिड वायर में बदलना, आजाद नगर व गीता कालोनी में सडक़ों के बीच में लगे हुए खम्बों को हटाना, पटेल नगर में बेतरतीब ढंग से लगी लाईनों को दुरूस्त करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर निगम के एसई राजेन्द्र सबरवाल,पूर्व चैयरमेन सतबीर वर्मा, अशोक मितल सहित बिजली निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित  थे।