बालसमंद में महापंचायत सम्मेलन को कामयाब करने के लिए ग्रामीणों ने द्वारा बुडाक गांव में हवन यज्ञ, 18 को होगा महापंचायत राकेश टिकैत पहुचेगे

 यूनिक हरियाणा हिसार 17 - हिसार के समीपवर्ती गांव बुडाक में बालसमंद के महापंचायत सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समस्यत ग्रामीणों ने गऊशााल में हवन यत्र का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी ग्रामीणों ने गऊशाला में एकत्रित होकर किसान सम्मेलन को कामयाब बनाने के लिए हवन में आहूति डाल। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के महासचिव दिलबाग सिंह हुड्डा ने कहा कि किसानों की हक की लडाई मरते दम तक किसानो के साथ खडे रहेगे। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को बालसमंद में किसान महापंचायत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एक लाख किसान से पहुचेगे।


इस मौके पर किसानो के प्रमुख नेता राकेश टिकैत, रणदीप लोहचब सहित अन्य किसान नेता गण भा लेगे। किसान समन्य के प्रदेश महासचिव सत्यवीर गढवाल ने बताया कि बालसमंद में महापंचायत में हिसार के आसपास व  हरियाणा राजस्थान के बोर्डर लगते गांव को लेकर बढचकर भाग लेगे। भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पूनिया ने कहा कि किसानों की हक के लिए दिन रात एक करके आंदोलन को कामयाब करेगे और हमारे किसान साथियों की हर तरीके  से मदद करेगे। इस मौके पर महासचिव सत्यवीर सिंह, किसान नेता रणदीप लोहचब, रामसिंह पूनिया, बलबीर पायल विजय, सुरेंद्र, छोटूराम नंबरदार, विरेद्र भाग मल, पृथ्थी सिंह नबंदार, जगीर, राजकुमार दहिया, रणजीत श्योराण, रामसिंह पूनिया, सुलतान पूर्व सरपंच,पितरुमल, बजरंग शर्मा, साहब दयाल जिले सिंह, सतीश सरपंच, रामकुमार यादव, राजकुमार जांगडा, रमेश सरपंच, चांद वीर, कृष्ण नागर, पूर्व सरपंच मौजूद थे।