दिसम्बर 01, 2020
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के मानव संसाधन विकास केन्द्र में बिजनेस स्टडीज विषय पर ऑनलाइन विषय रिफ्रैशर कोर्स का शुभारंभ किया गया। दो सप्ताह तक चलने वाले इस कोर्स के प्रथम सत्र का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश उच्चत्तर शिक्षा परिषद के चेयरमैन प्रो. सुनील कुमार गुप्ता व गुजविप्रौवि हिसार के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने किया।
मुख्य वक्ता के रूप में उदघाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए प्रो. सुनील गुप्ता ने कहा कि बदलते वैश्विक परिवेश में उच्चतर शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखना एक महत्वपूर्ण कार्य है। उच्चतर शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान, जीविका और जीवन पर केन्द्रित होता है। उन्होंने बताया कि व्यवसायिक शिक्षा के विभिन्न विषय जैसे कॉमर्स, इकोनोमिक्स, टूरिज्म और प्रबंधन आदि में वर्तमान सूचना प्रौद्योगिकी का बेहतर उपयोग करना चाहिए, जिससे विद्यार्थियों को नवीनतम ज्ञान मिले और यह ज्ञान आगे चलकर जीविका अर्जित करने का माध्यम बने। उन्होंने कहा कि ज्ञान प्राप्त करने और जीविका अर्जित करने से भी महत्वपूर्ण शिक्षा का मूल उद्देश्य व्यक्तित्व विकास करना है ताकि व्यक्ति अपने विवेक का उपयोग कर जीवन में नैतिकता पूर्ण निर्णय लेने में सक्षम बने।
कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि वर्तमान वैश्विक महामारी की स्थिति के कारण, शिक्षण और संबंधित गतिविधियों को व्यावहारिक रूप से लागू करने में बदलाव आया है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी शैक्षणिक व अन्य पाठ्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किये जा रहे हैं। ऐसे समय मे वर्तमान ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षक समुदाय के लिए बहुत प्रासंगिक और महत्वपूर्ण साबित होगा।
गुजविप्रौवि के मानव संसाधन विकास केन्द्र के निदेशक प्रो. नीरज दिलबागी ने बताया कि यह रिफ्रैशर कोर्स दो सप्ताह तक चलेगा। देश के पांच प्रांतो के विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के 41 शिक्षक इस कोर्स में शामिल हुए हैं। रिफ्रैशर कोर्स में प्रत्येक दिन शिक्षा क्षेत्र से सम्बंधित अलग-अलग विषयों की जानकारी दी जाएगी।
द्वितीय सत्र में नई शिक्षा नीति के सन्दर्भ में हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. कर्मपाल नरवाल ने अपना विषय रखा। वर्तमान समय मे नई शिक्षा नीति की उपयोगिता के बारे में बताया।
इस ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के कोर्स कॉर्डिनेटर डा. दलबीर सिंह ने कोविड-19 के तहत शिक्षण समुदाय के बिजनेस स्टडीज के इस प्रशिक्षण कोर्स में भाग लेने के उत्साह पर आभार जताया।
इस कोर्स के सफलतापूर्वक आयोजन में शिक्षा संकाय की अधिष्ठाता प्रो. वन्दना पूनिया, डा. अनुराग सांगवान व डा. मणीश्रेष्ठ का विशेष योगदान है।