स्ट्रांग बॉडी-स्मार्ट माइंड के आदर्श वाक्य के साथ आयरन गर्ल मैस्कॉट, एनीमिया के लक्षण और इससे बचाव संबंधी प्रचार सामग्री तथा सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा तैयार ऑडियो जिंगल का भी लोकार्पण किया।
हिसार, 19 दिसंबर।उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि एनीमिया एक गंभीर बीमारी है। इसके कारण महिलाओं को अन्य बीमारियां होने की संभावना और बढ़ जाती है। इस बीमारी में लाल रक्त कणों की संख्या अथवा उनके ऑक्सीजन वहन करने की क्षमता शरीर की जैवक्रिया की आवश्यकताओं को पूरा करनें के लिए अपर्याप्त हो जाती है। वे आज लघु सचिवालय सभागार में एनीमिया मुक्त हिसार अभियान के शुभारंभ अवसर पर एक पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर उन्होंने स्ट्रांग बॉडी-स्मार्ट माइंड के आदर्श वाक्य के साथ आयरन गर्ल मैस्कॉट, एनीमिया के लक्षण और इससे बचाव के पेम्पलेट तथा सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा तैयार ऑडियो जिंगल का भी लोकार्पण किया। इस दौरान एनीमिया मुक्त भारत अभियान पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई।
फोटो : एनीमिया मुक्त हिसार के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित डॉ प्रियंका सोनी व अन्य अधिकारीगण।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार लगभग 80 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का एचबी निर्धारित स्तर से कम पाया जा रहा है, जो कि एक चिंताजनक बात है। उन्होंने कहा कि एनीमिया की बीमारी केवल गरीब महिलाओं में ही नहीं बल्कि मध्यम तथा उच्च वर्गीय महिलाओं में भी यह समस्या देखने को मिलती है, इसका सबसे बड़ा कारण गलत खानपान की आदते हैं। एनीमिया की स्थिति एवं इसकी गंभीरता के कारण थकान, कमजोरी, चक्कर आना, शारीरिक विकास में कमी और मृत्युदर में वृद्घि के रूप में सामने आती है। एनीमिया का मुख्य कारण बच्चों एवं महिलाओं में आयरन की कमी है। एनीमिया मुक्त हिसार अभियान की जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि शहर की महिलाओं का एचबी टेस्ट करने के लिए नो युवर एचबी नामक वैन चलाई जाएगी, इस वैन के माध्यम से महिलाओं का एचबी टेस्ट निशुल्क किया जाएगा और टेस्ट में जिन महिलाओं में एचबी का स्तर कम पाया जाएगा, उन्हें आयरन और फोलिक एसिड की निशुल्क टेबलेट दी जाएंगी। जिन महिलाओं का एचबी निर्धारित स्तर से ऊपर पाया गया तो उन्हें जिला प्रशासन की ओर से प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ रत्ना भारती, जिला रेडक्रॉस सचिव रविंद्र लोहान, पीओआइसीडीएस अनीता दलाल व सीएमजीजीए सौम्या सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ रत्ना भारती, जिला रेडक्रॉस सचिव रविंद्र लोहान, पीओआइसीडीएस अनीता दलाल व सीएमजीजीए सौम्या सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे ।