उपायुक्त ने बरवाला में विकास कार्यों का लिया जायजा

ई-दिशा केंद्र के माध्यम से किए जा रहे विभिन्न कार्यों को भी जांचा
हिसार, 14 अक्तुबर।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत बरवाला में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की अभी तक हुई प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बरवाला के लघु सचिवालय तथा इसके समीप बनाए जा रहे आवासीय क्षेत्र के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
बरवाला के लघु सचिवालय के निरीक्षण के दौरान एसडीएम राजेश कुमार ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि लघु सचिवालय के निर्माण कार्य के लिए सितंबर 2018 में प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी। इसके बाद टेंडर आदि की प्रक्रियाओं को पूरा किया गया और 18 महीने में इसके निर्माण कार्य को पूरा किया जाने का लक्ष्य रखा गया था। अभी तक लघु सचिवालय का 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और उम्मीद है कि अगले साल मार्च महीने तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। लघु सचिवालय में ई-दिशा केंद्र, उपमंडलाधीश कार्यालय तथा कोर्ट रूम, पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था, कॉफ्रेंस हॉल व विभिन्न विभागों के कार्यालय बनाए गए हैं। इसी प्रकार से लघु सचिवालय के समीप बन रहे आवासीय क्षेत्र का भी 90 प्रतिशत कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और बाकि बचे कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा करवा लिया जाएगा।
निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने उपंरात उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने वर्तमान में चल रहे एसडीएम कार्यालय का भी दौरा किया। उन्होंने ई-दिशा केंद्र के माध्यम से किए जा रहे विभिन्न कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि ई-दिशा केंद्र में आने वाले नागरिकों का कार्य सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत निर्धारित समयावधि में निपटाया जाए ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।