रेहड़ी वाले सड़कों पर न करें अतिक्रमण, स्वनिधि योजना का उठाये लाभ - निगम आयुक्त अशोक गर्ग

हिसार। 14 अक्टूबर
रेहड़ी वाले सड़कों पर अतिक्रमण न करें और ग्राहकों को भी सड़क पर वाहन खड़ा न करने दें। रेहड़ी लगने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित नहीं होनी चाहिये। यदि ऐसा होता है तो नगर निगम की तहबाजारी टीम रेहड़ी वालो का सामना नहीं उठाएगी। यह बात नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने रेहड़ी पटरी यूनियन के पदाधिकारियों से बैठक करते हुए कहीं।
निगम आयुक्त ने कहा कि रेहड़ी  वालों के लिये प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लागू की गई है। रेहड़ी वालों को इसका लाभ लेना चाहिये। जिससे वह अपना रोजगार बेहतर तरह से शुरू कर सके। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण प्रवासी लोग अपने अपने राज्यों को बड़ी संख्या में चले गए है। उनमें से कुछ वापस आये है और कुछ नहीं आये। यही वजह है कि स्ट्रीट वेडर्स कार्ड लेने के लिये 2770 रेहड़ी वाले नहीं आये है, जबकि 1350 रेहड़ी वालो को कार्ड बनाकर बांटे जा चुके है। 170 को स्वनिधि योजना के तहत लोन मिल चुका हैं। निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने सीपीओ संदीप कुमार को आदेश दिये कि वह यूनियन पदाधिकारियों को सभी स्ट्रीट वेडर्स की लिस्ट मुहैया करवा सके। ताकि जो लोग किन्हीं कारणों से रह गये है। वह अपने कार्ड निगम कार्यालय से प्राप्त कर सके।
--
निगम आयुक्त ने सीपीओ संदीप कुमार को आदेश दिये कि यूनियन के पदाधिकारियों से नाम लेकर उन रेहड़ी वालो को स्ट्रीट वेडिंग कमेटी में शामिल करें। वहीं रेहडी यूनियन ने निगम आयुक्त से गुहार लगाई की कोरोना संक्रमण के कारण गरीब आदमी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। ऐसे में जब्त किये गये सामान को छुडवाने के लिये 500 रूपये ज्यादा है। इसे कम किया जाये। निगम आयुक्त ने तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा को आदेश दिये कि रेहडी वालो से कम से कम 200 रूपये जुर्माना लिया जाये।