राज्य बाल सरंक्षण आयोग की चेयरपर्सन ज्योति बेंदा ऑब्जरवेशन होम पहुंची,कहा पुरी घटना को लेकर आयोग देगा अपनी रिपोर्ट

हिसार, 13 अक्टूबर।
हिसार के ऑब्जरवेशन होम के 17 बाल कैदियों के फरार होने की घटना की जांच को लेकर राज्य बाल सरंक्षण आयोग की चेयरपर्सन ज्योति बेंदा मंगलवार को ऑब्जरवेशन होम पहुंची। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच किए जाने के बाद घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जाएगा।


फोटो : ऑब्जरवेशन होम का निरीक्षण करने के उपरांत पत्रकारों से बात करती राज्य बाल सरंक्षण आयोग की चेयरपर्सन ज्योति बेंदा।


ऑब्जरवेशन होम के प्रत्येक बंदियों के केस स्टेटस की जांच की जाएगी और रोस्टर को चैक किया जाएगा। इसके साथ ही ऑब्जरवेशन होम की सुरक्षा व्यवस्था की भी पुनर्समीक्षा की जाएगी। घटना के कारणों का पता लगााते हुए गहनता की छानबीन होगी और यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही सामने आती है तो उसके विरूद्घ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।