वीर-शहीदों से लेनी चाहिए देश सेवा की प्रेरणा : उपायुक्त

हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर शहीदों को अर्पित किए श्रद्घासुमन
यूनिक हरियाणा हिसार, 23 सितंबर।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी व पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने आज लघु सचिवालय परिसर स्थित वार मैमोरियल पर आयोजित हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्घासुमन अर्पित किए।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर-शहीदों का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता है। राव तुलाराम व अन्य शहीदों की याद में मनाया जाने वाला यह दिवस हमें देश सेवा के लिए अपनी जान की भी परवाह न करने की प्रेरणा देता है। वीर जवानों के इसी जज्बे के कारण आज पूरा देश अपने घरों में चैन की नींद सोता है। हमारे लिए यह भी गर्व की बात है कि देश की सेना में तैनात 10 फीसदी से अधिक सैनिक हरियाणा प्रदेश से हैं। राष्ट्र की रक्षा के लिए बलिदान देने के मामले में प्रदेश के वीर सैनिकों ने भी सर्वस्व बलिदान दिए हैं। युवा पीढ़ी को इन वीरों के देश प्रेम से ओत-प्रोत जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश की एकता व अखंडता को कायम रखने में अपना योगदान देना चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि वीर-शहीदों के बलिदान की क्षतिपूर्ति तो कभी नहीं की जा सकती है लेकिन यदि हर व्यक्ति देश प्रेम की भावना अपने मन में रखते हुए राष्टï्र की एकता व अखंडता के लिए अपना सहयोग करे तो यह भी वीर-शहीदों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि हर आदमी के लिए सीमा पर जाकर दुश्मन से लडऩा तो संभव नहीं है लेकिन हम सामाजिक कार्यों में योगदान करके और अपने जीवन में ईमानदारी व नैतिकता को अपनाकर भी देश की सेवा कर सकते हैं।
इस अवसर पर सीटीएम अश्वीर सिंह, सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन प्रदीप बाली, हैडक्लर्क सुरेंद्र सिवाच, कल्याण व्यवस्थापक राजेंद्र गोदारा, दलबीर सिंह, कर्णसिंह ढाका, सुशील त्यागी, गुलशन कुमार, सुरेंद्र सिहाग, रामसिंह पूनिया, सुरेश कुमार, जयवीर सिंह, कैलाश चंद्र, अजीत सिंह, भूतपूर्व सैनिक जगदीश, सुभाष फौजी, जयनारायण जाखड़, पुलिस अधिकारी, गार्द व जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।