5 सितंबर तक चलेगी प्रक्रिया, देशभर के 42 इनक्यूबेटी होंगे शामिल
हिसार: 17 सितम्बर
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में स्थापित एबिक सेंटर अब स्टार्टअप्स की हर समस्या का वर्चुअल माध्यम से ऑनलाइन समाधान करेगा। इसके लिए एबिक केंद्र की ओर से विशेष तैयारी करते हुए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह जानकारी देते हुए एबिक सेंटर की नोडल अधिकारी डॉ. सीमा रानी ने बताया कि एबिक के द्वारा युवाओं व उद्यमियों को आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। कोरोना महामारी के चलते व्यक्तिगत रूप से किसी भी स्टार्टअप्स की साइट पर फिजीकल रूप से भ्रमण कर पाना संभव नहीं है। इसलिए एग्री बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर (एबिक) में चयनित इनक्यूबेटी के साथ ऑनलाइन ही मीटिंग की जाएगी। यह प्रक्रिया 25 सितम्बर तक दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक जारी रहेगी, जिसमेें स्टार्टअप्स भाग लेंगे।
इन चीजों पर होगा मुख्य फोकस
एबिक की नोडल अधिकारी ने बताया कि इनक्यूबेटी के साथ मीटिंग के दौरान प्रतिदिन उनके कार्य के बारे में जानकारी हासिल करते हुए उनकी प्रोग्रेस रिपोर्ट का जायजा लिया जाएगा। अगर अपने प्रोजेक्ट के दौरान उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या होगी तो उस बारे ऑनलाइन ही समाधान निकाला जाएगा। अगर किसी साइट पर विशेषज्ञ से राय लेनी होगी तो उसका भी प्रबंध किया जाएगा और इनक्यूबेटी के साथ उनकी मीटिंग करवाई जाएगी। इसके अलावा व्यवसाय स्थापित करने में आने वाली प्रारंभिक दिक्कतों, लाइसेंसिंग, फंडिंग, विपणन, कानूनी दिक्कत आदि को लेकर पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जाएगा। इनक्यूबेटी से उनके द्वारा अब तक किए गए कार्य के बारे में रिपोर्ट लेते हुए उनके अनुभवों के बारे में भी पूछा जाएगा। सभी प्रतिभागियों से व्यवसाय को स्थापित करते समय उसके इंफ्रास्ट्रक्चर, उसके रिकॉर्ड, उसकी जरूरतें, तकनीकी आवश्यकता सहित विभिन्न विषयों को लेकर एबिक की पूरी टीम द्वारा सामुहिक रूप से सहयोग किया जाएगा। इस दौरान इस प्रक्रिया में एबिक में देशभर से चयनित 42 इनक्यूबेटी शामिल होंगे, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में अपना व्यवसाय स्थापित किया हुआ है। इस कार्यक्रम में प्रतिदिन 2 या 3 प्रतिभागी शामिल होंगे। इस प्रोग्राम का संचालन कस्टमर केयर मैनेजर ट्विंक्ल मंगल करेंगी।
स्टार्टअप्स की हर समस्या का वर्चुअल माध्यम से समाधान करेगा एचएयू का एबिक सेंटर