राज्यमंत्री अनूप धानक 12 व 14 को करेंगे विकास परियोजनाओं के उदï्घाटन व शिलान्यास

हिसार, 11 सितंबर।
हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक 12 व 14 सितंबर को जिला में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे कई विकास परियोजनाओं का उदï्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि राज्यमंत्री अनूप धानक 12 सितंबर को सुबह 10.30 बजे गांव लांधड़ी में डॉ. अंबेडकर पार्क, ग्राम सचिवालय के कमरे तथा गली का उदï्घाटन करेंगे। इसके उपरांत 11 बजे वे अग्रोहा में नायक चौपाल तथा सामान्य चौपाल के हाल कमरे का उद्घाटन करेंगे। प्रात: 11.30 बजे राज्यमंत्री गांव मीरपुर में दो गलियों, डॉ. अंबेडकर भवन तथा अनुसूचित जाति चौपाल का उद्घाटन करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 12.30 बजे राज्यमंत्री अनूप धानक हिसार में राजगढ़ रोड स्थित संत कबीर छात्रावास में पौधारोपण, कमरों का उदï्घाटन करेंगे तथा मुख्य प्रवेश द्वार की आधारशिला रखेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि 14 सितंबर को राज्यमंत्री अनूप धानक प्रात: 11 बजे गांव लितानी में चंदर प्रधान की ढाणी की गलियों, गांव की दो गलियों तथा छिंपी चौपाल का उद्घाटन करेंगे। राज्यमंत्री 11.30 बजे गांव दौलतपुर में अनुसूचित जाति चौपाल का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 12 बजे राज्यमंत्री गांव चमारखेड़ा में सनियाना-भूना रोड पर जगदीश धायल की ढाणी की सडक़ का उद्घाटन करेंगे।