पार्षद व कर्मचारी आपसी सहयोग व तालमेल से शहर विकास के कार्य करेंगे - मेयर व निगम आयुक्त
यूनिक हरियाणा- हिसार 24 सितंबर 

नगर निगम के मुख्य सभागार में मेयर गौतम सरदाना व कुछ पार्षदों के साथ नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग की बैठक हुई। बैठक में पार्षद अनिल जैन, प्रीतम सैनी, अमित ग्रोवर, जगमोहन मितल, पार्षद प्रतिनिधि उदयवीर सिंह मिंटू उपस्थित रहे।  बैठक में नगर निगम से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सभी ने सर्वसम्मति प्रकट की हैं कि पार्षद व कर्मचारी दोनों निगम के महत्वपूर्ण अंग हैं। दोनों के आपसी सहयोग व तालमेल से ही निगम शहर के लोगों के लिये अच्छे तरीके से काम कर सकता हैं। निगम पार्षदों के लिये शाम 4 से 5 बजे का समय निर्धारित किया गया । शाम 4 से 5 बजे के बीच सभी विभागों के कर्मचारी अपनी सीटों पर  आवश्यक रूप से उपस्थित रहें,ताकि इस समय में निगम पार्षद किसी भी ब्रांच में जाकर जनता से जुड़े कार्यों के बारे में पता कर सकें।

निगम आयुक्त ने कहा कि बैठक में यह भी सहमति बनी कि हाउस टैक्स ब्रांच में सिंगल विंडो सिस्टम लागू किये जाने से काम में तेजी आएगी  और जनता के काम तेजी से निपटेंगे।सभी ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि अब निगम में नया स्टॉफ आ गया है। जिससे उम्मीद है कि लोगों की परेशानी खत्म हो जाएगी। इस बात को भी रेखांकित किया गया कि पिछले दस वर्षों में स्टॉफ की भारी कमी होने के बावजूद निगम कर्मचारियों ने पार्षदों के सहयोग से जनता के कार्य ठीक तरीके से सिरे चढ़ाने की कोशिश की। अंत में इस बात पर बल देते हुए बैठक खत्म हुई कि पार्षद व कर्मचारी निगम के दोनों ही अभिन्न अंग हैं। इनके आपसी सहयोग व सोहार्दपूर्ण वातावरण से ही निगम अपने शहर की जिम्मेदारियों को निभा सकता हैं। 

बैठक में पार्षद अमित ग्रोवर व जगमोहन मितल द्वारा परसों हुई घटना पर खेद व्यक्त किया गया। उन्होंने आपसी सहयोग व सोहार्द बढ़ाने की बात कहीं। वहीं बैठक में पुलिस एफआइआर को वापस लेने का फैसला किया गया।