हिसार 29 सितंबर : किसान कांग्रेस आगामी 2 अक्टूबर को बरवाला के एसडीएम को भाजपा सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ लाए जा रहे अध्यादेशों के विरोध स्वरूप एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम सौंपेगी और सरकार से ये किसान, मजदूर व आढ़ती विरोधी अध्यादेश वापिस लेने की मांग की जाएगी। यह जानकारी देते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश संदलाना ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला के दिशा-निर्देशों पर किसान कांगे्रस ने यह ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। इस मौके पर किसान कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
राजेश संलदाना ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार किसानों को पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनाना चाहती है और उनके अधिकारों को छीनकर उन्हें असहाय करना चाहती है। पूरे देश के किसान सरकार के अध्यादेशों का विरोध कर रहे हैं लेकिन तानाशाही व मनमानी पर उतारू भाजपा सरकार ने एक बार फिर से अपना किसान विरोधी व पूंजीपति हितैषी चेहरा दिखा दिया है लेकिन कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी और वह किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इन अध्यादेशों का पुरजोर विरोध करेगी और सरकार को ये अध्यादेश वापिस लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
किसान विरोधी अध्यादेशों के खिलाफ 2 अक्टूबर को ज्ञापन देगी किसान कांग्रेस : राजेश संदलाना