हम सभी विद्यार्थियों की समयबद्ध योजना अनुसार परीक्षा करवाने को प्रतिबद्ध हैं : प्रो. टंकेश्वर कुमार
सितंबर 04, 2020

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में आज एमकॉम, एमबीए व एमएससी इकोनोमिक्स चतुर्थ सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा शुरु हुई।  कोरोना महामारी के चलते यह ऑनलाइन परीक्षा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशानिर्देशों के मुताबिक ऑनलाइन आयोजित करने के लिए गुगल प्लेटफोर्म पर एक प्रोग्राम बनाया गया।  गुगल डाक्स पर तैयार इस स्वचालित प्रोग्राम में सभी विद्यार्थियों को उनके ई-मेल एड्रेस पर प्रश्नपत्र का लिंक भेजा गया।  सभी विद्यार्थियों को वेब कैम के सामने बैठकर परीक्षा देने के लिए निर्देशित किया गया।  परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रहा।

फोटो:-ऑनलाइन परीक्षा में भाग लेते हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के विद्यार्थी


विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व कुलसचिव डा. अवनीश वर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के हितों में सदैव संवेदनशीलतापूवर्क विचार करके ही ऑनलाइन व ऑफलाइन परीक्षा का विकल्प दिया गया है।  हमें खुशी है कि हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में एमबीए, एमकॉम व एमएससी इकोनोमिक्स चतुर्थ सेमेस्टर के सभी 210 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन विकल्प चुना है और आज की परीक्षा में उनकी उपस्थित शत प्रतिशत रही है, जो कि निश्चित तौर पर विश्वविद्यालय के लिए बहुत ही संतुष्टि का विषय है।  इस ऑनलाइन परीक्षा के लिए हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों के साथ नियमित सम्प्रेषण रखते हुए न केवल उनको ऑनलाइन परीक्षा के लिए तैयार किया, बल्कि उनको मॉक ट्रायल के द्वारा उचित प्रशिक्षण भी दिया गया।  जिसके कारण सभी विद्यार्थियों का जहां आत्मविश्वास बढ़ा है, वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की परीक्षा व्यवस्था में सम्पूर्ण आस्था व विश्वास प्रकट किया है।  उन्होंने इन परिस्थितियों में हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक एवं उनकी पूरी टीम को तथा सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।  


इस संदर्भ में हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. कर्मपाल नरवाल व अधिष्ठात्री प्रो. शबनम सक्सेना ने बताया कि हमनें विभाग में सभी कोर्डिनेटर्स की एक टीम का गठन किया, जिन्होंने स्वयं ही पूरा प्रोग्राम तैयार किया व अन्य शिक्षकों को भी इसके बारे में प्रशिक्षण देकर सबको प्रशिक्षित किया है।  हमें एक टीम के तौर पर इस बात की खुशी है कि हमारे शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा के विकल्प को चुनकर हमारी इस महत्वकांक्षी योजना को सफल बनाने में बहुमूल्य योगदान किया है।  उन्होंने बताया कि पिछले 15 दिनों से विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी संकायों एवं विभागों को ऑनलाइन परीक्षा करने के आदेश जारी किए थे।  उन्हीं आदेशों के अनुसार हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस की टीम ने पूरी तैयारी के साथ और सभी को वांछित प्रशिक्षण देकर इस चुनौती को न केवल स्वीकार किया है, बल्कि उसको पूर्ण सफलता के साथ लागू भी किया है।  क्योंकि आज पहली परीक्षा थी इसलिए इस के सभी परीक्षण सफल रहे हैं, जो कि अन्य विभागों एवं संकायों के लिए उत्साहवर्धन का कार्य करेंगे तथा गुजविप्रौवि हिसार के सभी विद्यार्थियों में एक आत्मविश्वास का संचार करेंगे।  इसके फलस्वरूप न केवल परीक्षा करवाना आसान होगा, बल्कि परीक्षाओं के परिणाम भी शीघ्र अति शीघ्र तैयार किए जा सकेंगे।  

विश्वविद्यालय के शैक्षणिक मामलों की अधिष्ठात्री प्रो. ऊषा अरोड़ा व विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला ने कहा कि हम विश्वविद्यालय स्तर पर सभी शिक्षण विभागों की परीक्षा के लिए ऑनलाइन विकल्प को प्रोत्साहित कर रहे हैं और इस कार्य में सभी अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष सक्रिय योगदान दे रहे हैं।  हमें खुशी है कि इस दिशा मे हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस ने सबसे पहले इस महत्वकांक्षी योजना को सफलतापूर्वक अमलीजामा पहनाने का कार्य किया है जो हम सबके लिए संतोष का विषय है व इस कार्य के लिए हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस बधाई का पात्र है।