H.A.U के होम साइंस कॉलेज में ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता 18 सितम्बर को

हिसार : 15 सितम्बर
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 18 सितम्बर को ऑनलाइन पोस्टर मेंकिग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का विषय ‘हर जीवन हो पोषण से रोशन’ होगा। यह जानकारी देते हुए खाद्य एवं पोषण विभाग की अध्यक्षा डॉ. संगीता चहल सिंधु ने बताया कि बच्चों और महिलाओं में कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए सितंबर 2020 में तीसरा राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है, जिसकी शुरूआत वर्ष 2018 में हुई थी। पोषण माह का उद्देश्य प्रत्येक के लिए पोषण और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने में जन भागीदारी को प्रोत्साहन देना है। इस बार पोषण माह में गंभीर रूप से कुपोषित (एसएएम) बच्चों और उनके प्रबंधन, बच्चों को जन्म लेने के शुरुआती दौर में अच्छे पोषण के रूप में स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने तथा युवा महिलाओं और बच्चों आदि में खून की कमी को दूर करने के उपायों से जुड़ी गतिविधियों पर मुख्य रूप से ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। इसके तहत गृह विज्ञान महाविद्यालय के खाद्य एवं पोषण विभाग की ओर से ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन 18 सितम्बर को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के मुख्य विषय छोटे बच्चों, महिलाओं और किशोरियों में कुपोषण और एनीमिया को कम करना जैसे मुद्दों पर आधारित होंगे। प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी एवं आईसीडीएस में काम करने वाली महिलाएं हिस्सा ले सकेंगी। प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी, जिसमें कंप्यूटराज्ड़ एवं हाथ से बनाए हुए पोस्टर शामिल किए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे।