ईमानदारी और सिटीजन चार्टर के तहत कार्य करना कर्मचारी का हो लक्ष्य - मेयर गौतम सरदाना

हिसार। 22 सितंबर
नगर निगम के मुख्य सभागार में मेयर गौतम सरदाना नये भर्ती हुये क्लर्कों से रूबरू हुये। इस दौरान उनके साथ उप निगम आयुक्त डा प्रदीप हुड्डा, कार्यकारी अधिकारी अमन ढांडा, पार्षद डा उमेद खन्ना और स्थापना शाखा से सुरेंद्र वर्मा मौजूद रहे। मेयर गौतम सरदाना ने नये भर्ती होकर आये सभी क्लर्कों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आज युवाओं को योग्यता के अनुरूप रोजगार मिल रहा है। यह हर्ष की बात है। सरकार ने योग्यता के अनुरूप चयन किया हैं, इस कारण नये भर्ती हुये युवाओं से उम्मीदें भी ज्यादा है। उन उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास सभी कर्मचारियों का होना चाहिये। ईमानदारी और सिटीजन चार्टर को ध्यान में रखते हुये सभी अपना काम करें। हमें पूर्ण उम्मीद है कि आप सभी युवा नगर निगम प्रशासन को मजबूती प्रदान करेंगे। उप निगम डा प्रदीप हुड्डा ने कहा कि युवाओं में जोश होता है और हमें इसी जोश की जरूरत है। आप सभी को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका पालन ईमानदारी के साथ करें। नगर निगम के भलाई के लिये कार्य करना ही आपका उद्देश्य होना चाहिये।