सिविल अस्पताल में कोरोना का सैंपल देने वाले लोगों को अब धूप में नहीं खड़ा होना पड़ेगा, रोटरी क्लब हिसार ने बनवाया शैड

हिसार 01 अगस्त : अब सामान्य हस्पताल कोविड-19 कोरोना का सैंपल देने के लिए धूप में प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। कोविड-19 के चले संक्रमित व्यक्तियों को सैंपल देने के लिए धूप में, बारिश में खड़े होकर अपने नंबर की प्रतीक्षा करनी पड़ती थी। इस समस्या को देखते हुए व शहर के प्रबुद्ध गणमान्य व्यक्तियों के आग्रह को देखते हुए रोटरी क्लब हिसार के  प्रधान मोहित गुप्ता व क्लब के पदाधिकारियों ने सामान्य हस्पताल के सीएमओ व पीएमओ से मिलकर उक्त समस्या पर चर्चा की व क्लब द्वारा अपने स्तर पर लोगों के लिए एक शैड बनवाने का सुझाव रखा। जिसे सामान्य हस्पताल प्रशासन ने अपनी सहमति प्रदान कर हस्पताल में जगह का निर्धारण करके  दे दिया।
प्रधान मोहित गुप्ता ने बताया कि लगभग 1600 स्कवेयर फुट में शैड का निर्माण हो चुका है जिसका शुभारंभ 2 अगस्त को दिन में 12 बजे हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि करेगे जबकि सिविल सर्जन डॉ. रत्ना भरती व पीएमओ डॉ. गोविंद गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस मौके पर क्लब के पदाधिकारियों के अलावा नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहेंगे।