हिसार 13 अगस्त : रोटरी सैंट्रल क्लब हिसार के पदाधिकारियों व सदस्यों के परिजनों ने कोरोना संक्रमण जागरुकता अभियान के तहत सैक्टर 16-17 व 1-4 की झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले लोगों को फेस मास्क व हैंड सेनेटाइजर वितरित किए। इसके साथ ही उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां बरतने व साफ-सफाई बारे भी जागरुक किया। इस अभियान का आयोजन रोटरी सैंट्रल क्लब के प्रधान रो. नवीन साहनी की अध्यक्षता में किया गया। अभियान में अमिता साहनी, अंशु लीखा, कंचन आहुजा, ऋतु ग्रोवर, सीमा रहेजा, सुनीता मेहतानी, सुधा पोपली व तारिणी ने भाग लेकर हैंड सेनेटाइजर व मास्क वितरण में अपना योगदान दिया। इसके साथ ही उन्होंने झुग्गियों में रहने वाले लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव बारे जागरुक भी किया।
रोटरी सैंट्रल क्लब ने सैक्टर 16-17 व 1-4 की झुग्गियों में वितरित किए हैंड सेनेटाइजर व मास्क