हिसार 17 अगस्त : नंदकिशोर चावला राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वजन समाज पार्टी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कि कैमरी रोड़ रेलवे फाटक से नहर तक लोक निर्माण भवन एवं सडक़ शाखा हिसार पुल का टेढ़ा-मेढ़ा निर्माण करवा रहा है पुल के पूर्व दिशा में केवल 12-13 घर निवास करते हैं और उस तरफ 80 फुट रास्ता और जगह छोड़ी जा रही है और पुल के पशिचम दिशा की तरफ लगभग 2 लाख आबादी निवास करती है रास्ता और नाला केवल 15 फुट चौड़ा छोड़ा जा रहा है इस में तीन फुट चौड़ा नाला भी है इस कारण पुल क निर्माण टेढ़ा-मेढ़ा किया जा रहा है जिससे 2 लाख की आबादी प्रभावित होगी और उसे परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
चावला ने कहा कि कार्यकारी अभियंता लोकनिर्माण भवन एवं सडक़ शाखा हिसार को एक आरटीआई के माध्यम से सूचना मांगी गई थी जिसका कार्य कारी अभियंता लोकनिर्माण भवन एवं सडक़ शाखा हिसार ने अपने पत्र क्रमांक 4996 दिनांक 27/7/20 लिखित में उतर दिया है कि लोकनिर्माण भवन एवं सडक़ शाखा हिसार की भूमि 147 फुट 11 ईंच रेलवे फाटक से नहर तक चौड़ी है पुल का निर्माण केवल 40 फुट चौड़ाई में होना है बाकी 108 फुट खाली भूमि रह गई बाकी 108 फुट भूमि को पूर्व और पश्चिम दिशा में बराबर बांट दी जाए।
चावला ने कहा कि कार्यकारी अभियंता लोकनिर्माण भवन एवं सडक़ शाखा हिसार की आरटीआई द्वारा भेजी गई रिपोर्ट अधिक्षक अभियंता लोकनिर्माण भवन एवं सडक़ शाखा हिसार को भेज कर अनुरोध किया गया है कि रेलवे फाटक से नहर तक पुल का निर्माण सीधा पीले रंग वाली भूमि पर पुल का किया जाए जबकि पीला रंग और लाल रंग वाली भूमि नक्शे में दर्शायी गई भूमि 148 फुट दोनों लोकनिर्माण विभाग की है परन्तु लाल रंग वाली भूमि पर पुल का निर्माण किया जा रहा है जिस कारण पुल का निर्माण टेढ़ा-मेढ़ा निर्माण हो रहा है और भविष्य में दुर्घटनाओं का भय बना रहेगा लोकनिर्माण भवन एवं सडक़ शाखा हिसार रेलवे फाटक से नहर तक पुल को टेढ़ा-मेढ़ा क्यों बना रहा है पुल सीधा क्यों नहीं बनाया जा रहा इस बारे में मुख्यमंत्री हरियाणा को भी सीएम विंडो क्रमांक सीएमऑफ/एन/2020/039420 दिनांक 3.7.20 व पत्र क्रमांक सीएमऑफ/एन/2020/041453 दिनांक 13.7.20 को लगाई थीं कि कैमरी रोड पुल का निर्माण सीधा करवाया जाए जिसका आज तक कोई उत्तर प्राप्त नहीं हुआ है और एक मास से भी अधिक समय बीत चुका है।
चावला ने कहा कि सर्वजन समाज पार्टी जनता की तरफ से हरियाणा सरकार से मांग करती है कि लोक निर्माण विभाग हरियाणा की 148 फुट चौड़ी होने पर फिर किस कारण लोक निर्माण भवन एवं सडक़ शाखा हिसार इस पुल को टेढ़ा-मेढ़ा क्यों बना रहा है सरकार जनता को स्थिति स्पष्ट करे अन्यथा सर्वजन समाज पार्टी क्षेत्र के निवासियों से मिलकर नहर पर धरना शुरू करेगी व एक आंदोलन का रूप बन जाएगा जिस की सारी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की होगी। सरकार रेलवे फाटक से नहर तक पुल का निर्माण सीधा करवाए ओर पुल के दोनों तरफ बराबर का रास्ता छोड़ा जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो
पुल को टेढ़ा-मेढ़ा बनाए जाने का कारण व स्थिति स्पष्ट करे सरकार : चावला