परिवार पहचान पत्र वितरण समारोह 4 अगस्त को, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा व राज्यमंत्री अनूप धानक होंगे मुख्यातिथि
हिसार, 3 अगस्त

 

अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि मेरा परिवार समृद्ध परिवार - हर परिवार की पहचान के तहत 4 अगस्त को सुबह 10ः30 बजे जिला स्तरीय परिवार पहचान पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र वितरण समारोह लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा, जिसमें डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा व राज्यमंत्री अनूप धानक मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर योग्य परिवारों को यह पहचान पत्र वितरित करेंगे। 

उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम पंचकूला में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि होंगे जबकि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।