हिसार, 11 अगस्त।
जिला में मई माह के दौरान बुखार के 13088 मामले सामने आए जिनमें मलेरिया की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। जिला में मलेरिया से मृत्यु का कोई मामला सामने नहीं आया है।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि जुलाई माह के दौरान जिला में बुखार के 13088 मरीजों के रक्त नमूनों की जांच की गई जिनमें से मलेरिया मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। मलेरिया से मृत्यु का कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि मलेरिया से बचाव के लिए जल संग्रहण स्थानों, टंकियों की सफाई तथा आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।