डेंगू एवं मलेरिया से बचाव को लेकर सावधानी बरतें नागरिक

 

हिसार, 02 मई।
उप सिविल सर्जन एवं मलेरिया प्रभारी डॉ सुभाष खतरेजा ने गर्मी के मौसम को मद्देनजर रखते हुए जिलावासियों से डेंगू एवं मलेरिया के प्रभाव से बचने के लिए सावधानी बरतनें की अपील की है।
उन्होंने बताया कि मलेरिया एवं डेंगू के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 218 टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने डेंगू के लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इससे तेज सिर दर्द व बुखार, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द होना, जी-मिचलाना, उल्टी आना, गंभीर मामलों में नाक, मुंह, मसूड़ों से खून आना तथा त्वचा पर चकते उभरना शामिल हैं। डेंगू फैलाने वाला मच्छर खड़े पानी से पनपता है। इसलिए कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पीने का पानी का बर्तन, फ्रिज-ट्रै, फूलदान व टायर आदि में पानी न भरने दें। उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को बुखार या डेंगू की शिकायत हो तो वे शीघ्र अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इलाज करवाना सुनिश्चित करें।