ऐज कंप्यूटिंग समय की मांग- प्रो. टंकेश्वर कुमार
अगस्त 06, 2020 हिसार
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा है कि ऐज कंप्यूटिंग समय की मांग है। । ऐज कंप्यूटिंग तथा इंटरनेट ऑन थिग्ंस (आईओटी) में शोध की अपार संभावनाएं हैं।
सीएसआईओ चंडीगढ़ के मुख्य वैज्ञानिक डा. सतीश कुमार बेबिनार के मुख्य वक्ता थे। विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन केंद्र के निदेशक प्रो. धर्मेंद्र कुमार विशिष्ट अतिथि थे। अध्यक्षता कंप्यूटर साईंए एंड इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. धर्मेंद्र कुमार ने की।
फोटो-वेबिनार में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार एवं उपस्थित अतिथिगण
प्रो. टंकेश्वर ने कहा कि कोविड-19 के कारण पूरी दुनिया में परिस्थितियां तेजी से बदली हैं। इन परिस्थियों ने वैज्ञानिकों, इंजिनियरों और शोधार्थियों को शोध व आविष्कार के नए क्षेत्र भी उपलब्ध कराए हैं।
डा. सतीश कुमार ने कहा कि हम कंप्यूटिंग के स्वर्ण युग में रह रहे हैं। हमें कंप्यूटर को लेकर नई सोच पैदा करनी है तथा इन्टर डिसिप्लीनरी शोध को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर विशेषज्ञों को अन्य विषयों की भी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कंप्यूटर की कई एप्लीकेशनज के बारे में प्रतिभागियों को समझाया।
विशिष्ट अतिथि प्रो. धर्मेंद्र कुमार ने कहा यदि आईओटी आधारित डिवाइस का प्रयोग करेंगे तो मानवीय दखल लगभग समाप्त हो जाएगी। सुरक्षा व गुणवत्ता की दृष्टि से भी यह उपयोगी रहेगा।
विभागाध्यक्ष प्रो. धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि बेबिनार का विषय प्रतिभागियों के लिए अति उपयोगी साबित होगा। बेबिनार में प्रो. योगेश छाबा, डा. ज्योति व डा. संजीव कामरा भी उपस्थित रहे।