असली आजादी पाने का संकल्प लें : डॉ. प्रदीप गोयल

हिसार 18 अगस्त : सामाजिक संस्था अणुव्रत हिसार में अणुव्रत ज्योति साक्षरता एवं शिक्षा केंद्र के प्रांगण में 74वें स्वतंत्रता दिवस और हमारे कत्र्तव्य पर अपने विचार रखे। डॉ. प्रदीप गोयल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि आजादी के बाद हमें असली आजादी पाने का संकल्प लेना चाहिए जिसमें किसी को खाद्यान्न का अभाव ना हो, सभी के लिए रोजगार मिले, सुरक्षा मिले तथा देश के हर एक नागरिक को उसके सभी मूलभूत अधिकार मिलें। इसके साथ ही देश के नागरिकों का भी दायित्व है कि वे देश के विकास व उन्नति के लिए हर समय तत्पर व तैयार रहें तथा देश के गौरव को बढ़ाने में हर संभव योगदान दें।
कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष विद्या सागर जैन ने कहा कि हमें ऐसे देश का निर्माण करना है जो हर तरह से आत्म निर्भर हो तथा उसकी सैन्य शक्ति इतनी मजबूत हो कि कोई भी उसकी ओर आंख उठा कर न देख सके। देश के चहुमुखी विकास व उसे आत्म निर्भर बनाने की राह में देशवासियों का बहुत योगदान होता है। इसलिए हमें देश की सेवा व उन्नति में अपना शत-प्रतिशत योगदान देना चाहिए। हमें राष्ट्र की शक्ति को अनावश्यक कार्यों में खर्च होने से रोकना होगा और नैतिकता, सदभाावना के साथ व्यसन मुक्त व हर तरह से स्वस्थ समाज की ओर अग्रसर होना है जिससे भारत पुन: विश्व गुरु बनने की अग्रसर हो। इस अवसर डॉ. प्रदीप गोयल ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा की। संस्था की ओर से डॉ. प्रदीप गोयल को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं व काशवी गोयल को शानदार प्रस्तुति देने के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी श्याम सुंदर जैन, संगीता जैन शिक्षा केंद्र प्रभारी व शिक्षिका कंचन भुटानी आदि मौजूद रहे।