अग्रोहा में काॅलेज शुरू करके सरकार ने रक्षाबंधन पर बहन-बेटियों को दी नायाब सौगात: राज्यमंत्री

राज्यमंत्री अनूप धानक ने राजकीय महाविद्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम में की मुख्यातिथि के रूप में शिरकत  

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो काॅन्फ्रेंस से किया अग्रोहा में राजकीय महाविद्यालय का शुभारंभ


हिसार, 3 अगस्त।

हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि आज रक्षाबंधन के दिन राज्य सरकार ने अग्रोहा में राजकीय महाविद्यालय शुरू करके बहन-बेटियों को नायाब सौगात दी है। इसके साथ ही अग्रोहा वासियों की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हो गई है जिसका वादा मैंने पहली बार विधायक बनने के बाद यहां की जनता से किया था। 

राज्यमंत्री अनूप धानक ने यह बात आज अग्रोहा स्थित आरोही माॅडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में राजकीय महाविद्यालय के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल डाॅ. डीपी वत्स, उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी व एसडीएम राजेंद्र सिंह भी मौजूद थे। इस अवसर पर अतिथिगण ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकुला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वीडियो काॅन्फ्रंेस के माध्यम से अग्रोहा सहित प्रदेश के 10 स्थानों पर महाविद्यालयों का उद्घाटन किया।

राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि 2014 में पहली बार उकलाना विधानसभा से विधायक बनते ही मैंने जनता की मांग के अनुरूप यहां सरकारी काॅलेज, बस स्टैंड व तहसील बनवाने का वादा करते हुए इनके संबंध में विधानसभा में आवाज उठाई थी। वर्तमान सरकार में भी मैंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला से यह मांग पूरी करने का अनुरोध किया। अब प्रदेश सरकार ने अग्रोहा में सरकारी काॅलेज बनाने की मांग को पूरा करके इस क्षेत्र के लोगों, विशेषकर बहन-बेटियों को रक्षाबंधन के दिन नायाब तोहफा दिया है। इसके लिए उन्होंने स्वयं व क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

राज्यमंत्री ने कहा कि अग्रोहा में काॅलेज बनने से यहां की बेटियों को आगे की पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को पढ़ने के नए मौके मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि अग्रोहा व उकलाना क्षेत्र के लोगों की मांगों व समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा।

राज्यसभा सांसद डाॅ. डीपी वत्स ने कहा कि अग्रोहा गांव की लड़कियों, कृष्णा पूनिया व गीतिका जाखड़ आदि ने गांव का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। अग्रोहा में मेडिकल काॅलेज पहले से ही चल रहा है अब राजकीय महाविद्यालय खुलने से यहां शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर 15 किलोमीटर में काॅलेज खोलने का अपना वादा पूरा करके हरियाणा के नए भविष्य की नींव रख दी है। उन्होंने कहा कि अग्रोहा में आलीशान काॅलेज बनाने के लिए सरकार के साथ-साथ आमजन को भी अपना सहयोग करना चाहिए।

उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने अतिथिगण का स्वागत करते हुए बताया कि अग्रोहा के लोगों के लिए आज का दिन अविस्मरणीय है। सरकार द्वारा महिला वर्ग के लिए प्रदेेश में शी यानी एसएचई के सिद्धांत पर कार्य किया जा रहा है, एस यानी सिक्यूरिटी, एच यानी हेल्थ और ई यानी एजुकेशन। उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है। 

उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे केवल बेटियों ही नहीं, बहुओं को भी आगे पढ़ने के लिए प्रेरित करें और उनके लिए माहौल बनाएं, क्योंकि बहुएं भी आपकी बेटियों के ही समान हैं और पढ़-लिखकर वे भी आपका नाम रोशन करेंगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अब तक यहां की बेटियों ने अग्रोहा व राज्य का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है उसी प्रकार काॅलेज शुरू होने से अन्य बेटियों व बहुओं को भी ऐसा करने की प्रेरणा मिलेगी।

इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य पीएस रोहिला, डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठ, डीआईपीआरओ सुरंेंद्र सैनी, सरपंच बलबीर भांभू, डीईओ अनिल शर्मा, एडीआईओ अखिलेश कुमार, बीईओ ज्ञान सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रवीन बत्रा, भाजपा की जिला महामंत्री आशा रानी खेदड़, जापान सिंह, नरेश नैन, रामफल नैन, सुशील रेड्ढू, चंद्रपाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।