कोरोना संक्रमण पर रोक के लिए कंटेनमेंट जोन में कड़ी निगरानी रखी जाए : उपायुक्त

उपायुक्त ने किया पुराने शहर में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण


हिसार, 13 जुलाई।

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आज पुराने शहर में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण किया और यहां आवाजाही रोकने के लिए किए गए प्रबंधों तथा यहां के लोगों की मास सैंपलिंग के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, एसडीएम राजेंद्र सिंह, सिविल सर्जन डॉ. रत्ना भारती व डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उनके साथ थे।

फोटो- पुराने शहर के कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण करतीं उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, साथ हैं पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया व अन्य अधिकारी।

उपायुक्त ने मुल्तानी चौक से अमर अस्पताल होते हुए शहीद भगत सिंह चौक, भगत सिंह बाजार, मीट मार्केट, वाल्मीकि चौक, इंदिरा मार्केट, बाजार डोगरान की एकता मार्केट, डोगरान मोहल्ला स्थित कुलदीप ट्रेडिंग कंपनी वाली गली से रेड स्क्वेयर मार्केट के शुरू होने से पहले स्थित नवीन डिपार्टमेंटल एंड जनरल स्टोर से आगे समाप्त हो रही गली तक बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पुराने शहर के इस क्षेत्र में अचानक काफी कोरोना पोजिटिव केस सामने आने से यह क्षेत्र बहुत संवेदनशील है और इसे पूरी तरह से प्रतिबंधित करना आवश्यक है।

उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इस पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवाकर यहां के लोगों के बाहर निकलने व बाहर के लोगों के इस क्षेत्र में प्रवेश करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगवाने को कहा। उन्होंने कहा कि घरों से लोगों का बाहर निकलना भी वायरस के संक्रमण का कारण बन सकता है इसलिए इस क्षेत्र में पुलिस की सायरन युक्त गाडिय़ों के माध्यम से लोगों की आवाजाही पर नियंत्रण किया जाए। 

उपायुक्त ने सिविल सर्जन को इस पूरे क्षेत्र में मास सैंपलिंग करवाने के निर्देश दिए ताकि जो संक्रमित व्यक्ति अभी तक चिह्नित नहीं किए जा सकें हैं, उनकी पहचान करके उनका उपचार किया जा सके। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति में बुखार, खांसी, गले की खराबी, जुकाम, सूंघने की क्षमता का अभाव जैसे लक्षण दिखाई दे तो वह तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच करवाए ताकि यदि उसे संक्रमण है तो उसका जल्द उपचार शुरू किया जा सके और इसे दूसरों तक फैलने से रोका जा सके।

उपायुक्त ने कहा कि पुराने शहर का यह क्षेत्र संक्रमित होने के चलते लोगों को अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यहां के निवासी प्रशासन के साथ सहयोग करें और घरों से बाहर न निकलें। यदि किसी को किसी प्रकार की परेशानी है तो वह अपने क्षेत्र के ड्यूटी मजिस्ट्रेट, इंसीडेंट कमांडर अथवा ओवरऑल इंचार्ज एसडीएम से संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि घर में बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखें। यदि इन्हें किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होती है तो भी स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें।

उपायुक्त ने लोगों से मुंह पर मास्क लगाने, हाथों को बार-बार धोने व एक-दूसरे से कम से कम 6 फुट की सामाजिक दूरी बनाए रखने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर आपसी सहयोग से कोरोना पर विजय प्राप्त करेंगे और जिला को इस संकट से बचाने में कामयाब होंगे। इसके लिए उन्होंने आमजन से प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग से सहयोग का आह्वान किया है।