खिलाडिय़ों से उपलब्धियों के आधार पर पुरस्कार के लिए 15 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित
यूनिक हरियाणा हिसार, 16 जुलाई।

खिलाडिय़ों से उनकी खेल उपलब्धियों के आधार पर नकद पुरस्कार देने हेतु हरियाणा सरकार व खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। नकद पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त निर्धारित की गई है।

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार बेनीवाल ने बताया कि विभाग द्वारा राष्टï्रीय व अंतर्राष्टï्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता तथा प्रतिभागी खिलाडिय़ों को 1 जनवरी 2019 से 31 मार्च 2020 तक की अवधि की खेल उपलब्धियों के आधार पर नकद पुरस्कार देने हेतु 15 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए खिलाडिय़ों को निर्धारित फार्म में ही आवेदन करना है। फार्म का प्रारूप जिला खेल अधिकारी के कार्यालय अथवा विभागीय वेबसाइट से भी प्राप्त किया जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि आवेदन करने वाले खिलाड़ी एक ही आवेदन पत्र के साथ सभी खेल प्रमाण पत्र संलग्र करें। इसके साथ ही राष्टï्रीय स्तर के खेल में हरियाणा की ओर से खेलने का प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, हरियाणा डोमिसाइल, पैन कार्ड, आधार कार्ड व बैंक पास बुक के प्रथम पृष्ठï की फोटोकॉपी भी संलग्र करनी है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि तक प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों के निरीक्षण हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमें जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, उपायुक्त महोदया का प्रतिनिधि, दो वरिष्ठï प्रशिक्षक, संबंधित खेल का प्रशिक्षक, उपाधीक्षक तथा संबंधित डिलिंग को शामिल किया गया है। आवेदन पत्रों का कमेटी द्वारा निरीक्षण करने उपरांत पात्र व अपात्र खिलाडिय़ों की सूची मुख्यालय भिजवाई जाएगी जहां से नकद पुरस्कार के पात्र खिलाडिय़ों की घोषणा की जाएगी।