उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिला के 10वीं-12वीं के चमकते सितारों को किया सम्मानित
हांसी, 30 जुलाई।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि हम सबको जीवन में हर वक्त कुछ नया सीखने की ललक मन में रखनी चाहिए, क्योंकि सीखने की कोई उम्र नहीं होती और जिसके मन में यह ललक होती है उसे कामयाब होने से कोई रोक नहीं सकता है। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने यह बात आज लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में जिला के उन 13 प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करते हुए कही जिन्होंने 10वीं व 12वीं कक्षा में जिला व प्रदेश स्तर पर टॉप किया है, इनमें 12 लड़कियां शामिल हैं। उपायुक्त ने इन बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उपायुक्त ने सम्मानित होने वाले बच्चों को जिला के चमकते सितारे बताते हुए कहा कि आप सभी में विलक्षण प्रतिभा है जिसके चलते आपने प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। लेकिन आपको यहीं रुकना नहीं है बल्कि निरंतर मेहनत करने और नई चीज सीखने की ललक बनाए रखनी है। उन्होंने बच्चों से जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने और उसे प्राप्त करने के लिए निरंतर मेहनत करने का आह्वïान किया।
उन्होंने कहा कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व हॉबी विकसित करने में भी दिलचस्पी लें। यह उन्हें तनाव व थकान से मुक्त करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए माता-पिता व शिक्षकों का मार्गदर्शन जरूरी है। उनका अनुभव व दुनियादारी का ज्ञान मंजिल प्राप्त करने में उनका सहायक बनता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में ये बच्चे हिसार व हरियाणा का नाम भारतवर्ष व दुनिया में रोशन करेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि जीवन के किसी मोड़ पर यदि असफलता भी मिले तो यह न सोचें कि सबकुछ खत्म हो गया है बल्कि यह मानें कि सफलता प्राप्त करने से एक कदम पीछे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में आने वाले अवसरों को पहचानने, उन्हें पकडऩे और उनका सदुपयोग करने का आह्वïान किया। उन्होंने कहा कि जीवन में अच्छे संस्कार भी हासिल करें ताकि विश्व में जहां भी काम करें वहां भारत का नाम रोशन हो। उपायुक्त ने इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए शिक्षा विभाग, अभिभावकों व जिला के शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके द्वारा की गई मेहनत की सराहना की।
इन बच्चों को किया सम्मानित :
इस दौरान उपायुक्त ने नारनौंद के टैगोर सीनियर सैकेंडरी स्कूल की दसवीं कक्षा में प्रदेश में टॉप करने वाली रिषिता (100 प्रतिशत), प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान हासिल करने वाली उमा (99.8 प्रतिशत), कल्पना (99.8 प्रतिशत), स्नेह (99.8 प्रतिशत) व जीएनजेएन गोयंका गल्र्स हाई स्कूल की निकिता मारुति सावंत (99.8 प्रतिशत) को सम्मानित किया। उन्होंने 12वीं कक्षा में कला सकांय में प्रदेश स्तर पर द्वितीय व जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली गांव चमारखेड़ा स्थित रावमा विद्यालय की मोनिका (99.4 प्रतिशत) को, कला सकांय में ही नारनौंद के उपासना सीनियर सैकेंडरी स्कूल की सुमन (98.6 प्रतिशत) व गांव चमारखेड़ा के रावमा विद्यालय की अंकिता (98.6 प्रतिशत) को भी सम्मानित किया।
इनके अलावा उपायुक्त ने 12वीं के वाणिज्य सकांय में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली पीजीएसडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा अंशु (99.2 प्रतिशत) तथा इसी स्कूल की करिश्मा (98.80 प्रतिशत) व हॉली चाइल्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल की वंदना (98.80 प्रतिशत) को सम्मानित किया। उपायुक्त ने 12वीं के विज्ञान सकांय में हॉली चाइल्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल की संजना (98.2 प्रतिशत) व पीजीएसडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की मोनिका (98 प्रतिशत) को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर डीईओ अनिल शर्मा, डीईईओ धनपत राम, डिप्टी डीईओ चंद्रकलां, बीईओ कुलभूषण शर्मा, कृष्ण वर्मा, अमनदीप, जिला विज्ञान विशेषज्ञ पूर्णिमा गुप्ता, जिला गणित विशेषज्ञ जगदीश, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षक व बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।