हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी होनी चाहिए अलग, विधानसभा में उठाएंगे आवाज : कुलदीप वत्स

हिसार, 20 जुलाई : गुरुघर में बैठकर गुरुबाणी का पाठ सुनकर अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं जो आनंद की प्राप्ति हुई है उसे मैं बयां नहीं कर सकता। गुरुद्वारा साहिब की सेवा अपने आप में एक मिसाल है जिसके आगे मैं नतमस्तक हूं। जो सेवा होगी उसके लिए मैं हर समय तैयार हूं। उक्त वक्तव्य बादली के विधायक कुलदीप वत्स ने नागोरी गेट स्थित गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के उपरांत कहे। इस मौके पर प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा श्री सिंह सभा नागोरी गेट के पूर्व पदाधिकारियों व सेवादारों पूर्व प्रधान रमिंद्र सिंह शंटी, इन्द्रजीत सिंह चावला, गुरविंद्र सिंह चावला, सुखदेव सिंह, सोनू सिंह, जस्सी, सुखजीत सिंह, मुकेश, जितेंद्र सोनू, प्रीतम सिंह, दर्शन सिंह, मनदीप सिंह मिट्टू, राजेंद्र काला, पारुल, हरीश, ललित, कपिल, गगन व सुमित आदि ने विधायक डॉ. कुलदीप वत्स को गुरुघर का सिरोपा व कृपाण भेंट किया। मुख्य ग्रंथी इकबाल सिंह सरबत की भलाई के लिए अरदास की।
विधायक वत्स ने कहा कि गुरुघर से मिले इस सम्मान को वे सदा अपने दिल में संजोकर रखेंगे व कभी नहीं भूलेंगे। इसके अलावा उन्होंने प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुघर में हुए कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज मेरे लिए बड़ा सौभाग्य का दिन है जब हरियाणा के सबसे बड़े निशान साहिब के दर्शन करने को मिले। विधायक वत्स ने प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान रमिंद्र सिंह शंटी व सेवादारों को विश्वास दिलवाया कि हरियाणा प्रबंधक कमेटी अलग होनी चाहिए इसके लिए वे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समक्ष मांग उठाकर इसे विधानसभा में भी दोहराएंगे। इसके अलावा उन्होंने गुरुद्वारा में लंगर में बैठकर चाय प्रसाद ग्रहण किया।