TIK- TOK वीडियो में अनुसूचित जाति के प्रति की गई है आपत्तिजक टिप्पणी

टिक-टॉक पर आपत्तिजनक जातिगत टिप्पणी करने वाले पर जय भीम आर्मी ने दर्ज करवाया एससी, एसटी एक्ट के तहत मुकदमा


हिसार 16 जून : जय भीम आर्मी के चेयरमैन संजय चौहान ने पुलिस को एक शिकायत देकर टिक-टॉक पर आपत्तिजनक जातिगत टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ एचटीएम थाना में एसटी, एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। संजय चौहान ने आरोप लगाया कि वे 15 जून को दोपहर 5:20 बजे टिक-टॉक चला रहे थे तो एक आईडी हरियाणाडॉट123 मंदीप मोर से एक वीडियो दिखी जिसमें उनकी जाति के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। चौहान ने बताया कि इस टिक-टॉक वीडियो में जो व्यक्ति दिखाई दे रहा है वह अनुसूचित जाति के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है जिसमें वह ‘पढ़-लिख कै तरक्की करगी या बावली जात चमारां की’ रागिनी के साथ अपनी आवाज मिला रहा है और उसी पोस्ट पर ‘हरिजन’ शब्द का भी इस्तेमाल किया गया है जो कि एससी,एसटी एक्ट के तहत गैर कानूनी है।
संजय चौहान ने कहा कि क्योंकि वे खुद भी अनुसूचित जाति से संंबंध रखते हैं इसलिए उनकी जाति को ‘बावली’ कहने से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उक्त आईडी पर टिक-टॉक वीडियो में जो व्यक्ति दिखाई दे रहा है उस पर एससी, एसटी एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में कोई इस तरह का प्रयास न कर सके। चौहान ने बताया कि इससे पूर्व सपना चौधरी ने भी इसी तरह से जातिगत टिप्पणी की थी जिसके खिलाफ भी उन्होंने पुलिस को शिकायत दी थी।