हिसार, 20 जून।
हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक रविवार को उकलाना के किसान विश्राम गृह में आमजन से मुलाकात करेंगे।![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgi2qhWFrlEdWuC8KhTHD1Cbo0GYBD2-SpMbZDHZTMJC3kXFgxbIDRaikdbGgsfKztJMVwDZcongsn6c3qYP_6qyA_Yk7naPTuVywpFMXdJObGhXHvpnRomn81c1VQGOhS4PZOUf2LPZb37/)
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्यमंत्री अनूप धानक 21 जून, रविवार को दोपहर 12 बजे उकलाना के किसान विश्राम गृह में पहुंचकर लोगों से मुलाकात करेंगे। सभी आमजन से विशेष अपील है कि वे मास्क लगाकर पहुंचे व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।