नरेंद्र मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल के पहले साल में जो ऐतिहासिक निर्णय लिए उन्हें देश कभी भुला नहीं सकता : गंगवा
हिसार, 24 जून।

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने आज चंडीगढ़ कार्यालय से अपने हलका नलवा के लोगों की वर्चुअल संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक साथ हजारों लोगों से संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने हलका वासियों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न मोर्चों पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए हलके की समस्याओं के संबंध में पूछा।

कोरोना वायरस के कारण भाजपा द्वारा विभिन्न वर्गों के साथ संवाद स्थापित करने, उन तक सरकार की बात पहुंचाने और सरकार के प्रति उनकी अपेक्षाओं के संबंध में जानकारी लेने के लिए वर्चुअल तरीके से संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें ऑनलाइन माध्यम से एक साथ हजारों लोग जुडक़र अपनी बात रख सकते हैं और वक्ता को सुन सकते हैं। इसी कड़ी में डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने आज नलवा हलका के लोगों की वर्चुअल संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया।

डिप्टी स्पीकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल में जितने ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं, उन्हें देशवासी कभी भुला नहीं सकते हैं, क्योंकि इनमें से अधिकतर मामले ऐसे हैं जिनके समाधान का सपना पूरा देश दशकों से देख रहा था। उन्होंने कहा कि सरकार ने दूसरे कार्यकाल के शुरू होते ही जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाकर अखंड भारत के निर्माण के लिए किया गया अपना वादा एक झटके में पूरा कर दिया। वह दिन सच्चे मायने में देश के लिए ऐतिहासिक था। इसी प्रकार तीन तलाक की कुप्रथा को हटाकर ऐसा कानून इस सरकार ने पारित किया जिससे मुसलिम बहनों को नरक से आजादी मिली। राम मंदिर निर्माण का जो मामला दशकों से हिंदू-मुसलिमों के बीच तनाव का कारण बना हुआ था उसका भी सरकार के प्रयासों से शांतिपूर्ण समाधान देश को मिला।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू करके देश की लगभग 50 करोड़ आबादी तक मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाकर अंत्योदय के सपने को साकार करने का प्रयास किया है। इसके अलावा जरूरतमंदों के लिए जनधन खाते खुलवाने, किसानों के लिए फसल बीमा योजना, आमजन के लिए प्रधानमंत्री बीमा योजना, उद्यमियों के लिए मुद्रा योजना, स्किल इंडिया और अन्य सभी वर्गों के लिए भी महत्वपूर्ण योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई हैं। इसी प्रकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार गरीब व पिछड़े वर्गों की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रही है।

डिप्टी स्पीकर ने नलवा हलका के लोगों से बातचीत करते हुए कोरोना की स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने लोगों से आह्वïान किया कि वे इस बीमारी से बचकर रहें और दूसरों को भी इससे बचे रहने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए घर से तभी बाहर निकलें जब बहुत जरूरी हो। वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में कृष्ण सरसाना, लक्ष्मीनारायण गुर्जर, मंडल अध्यक्ष अनवेश यादव, भूपसिंह खिचड़, बलजीत फोगाट, अनिल गोदारा, सरजीत मुकलान, नरेश सोनी, सुनीता रेड्ढïू, निशा मेहता, राजेंद्र चुटानी, रमेश आर्य, श्रीकुमार शर्मा, रॉकी कालीरावणा, महेंद्र सरसाना सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी भागीदारी की।