नलवा हलके का वर्चुअल संवाद कार्यक्रम 24 को
हिसार, 23 जून।  

नलवा हलके का वर्चुअल संवाद कार्यक्रम बुधवार, 24 जून को आयोजित किया जाएगा। संवाद कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं नलवा हलके के विधायक रणबीर गंगवा मुख्य वक्ता होंगे।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने बताया कि करोना संकट के बीच डिजिटल माध्यम से प्रदेश की जनता के साथ सीधा संवाद काफी महत्वपूर्ण है।  उन्होंने कहा कि संवाद कार्यक्रम से लगभग सौ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जूम एप के माध्यम से जुड़ेंगे जबकि हलका के अन्य गणमान्य नागरिक व पंचायत प्रतिनिधि फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से वर्चुअल संवाद कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

उन्होंने बताया कि वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं को लेकर व्यापक चर्चा की की जाएगी। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि कोरोना संकट काल में हलका के लोगों की क्या जरूरतें हैं, उस पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके अतिरिक्त हलके के विकास कार्यों व लोगों की जनसमस्याओं को लेकर संवाद किया जाएगा। साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की अभी तक की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को लेकर भी चर्चा होगी।