मुख्य समाचार 07 जून, 2020 रविवार


◼️भारत और चीन के सैन्‍य अधिकारियों के बीच वर्तमान सीमा स्थिति से निपटने के लिए उच्‍च स्‍तरीय चर्चा हुई


◼️केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने कहा-पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास का आदर्श उदाहरण बना


◼️कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 48.20% हुई, अब तक एक लाख 14 हजार से अधिक लोग ठीक हुए


◼️वंदे भारत अभियान के अंतर्गत लगभग 65 हजार भारतीयों को स्‍वदेश लाया गया


◼️महिला और बाल विकास मंत्रालय ने प्रसूता मृत्यु दर कम करने से जुडे मुद्दों पर विचार के लिए कार्य बल का गठन किया


🇮🇳 राष्ट्रीय


◼️इस वर्ष होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए कल वैदिक मंत्रोच्चार और हवन के साथ प्रथम पूजा संपन्न हुई


◼️लॉकडाउन की वजह से देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में फंसे जम्‍मू-कश्‍मीर के एक लाख 12 हजार से अधिक लोगो को वापस लाया जा चुका है


◼️पर्यावरण मंत्रालय ने कहा--बाघों की मृत्यु के संबंध में मीडिया में आई खबरें भ्रामक और गुमराह करने वाली

◼️वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण इस महीने की 13 तारीख तक जारी रहेगा


🌎अंतरराष्ट्रीय


◼️नेपाल में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 13 हुई


◼️बंगलादेश के कोक्स बाजार शहरी क्षेत्र में शनिवार से दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन लागू


◼️अफगानिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र एनालिटिकल सपोर्ट एंड सैंक्शन्स मॉनिटरिंग टीम की तालिबान और अन्य गुटों के बारे में रिपोर्ट का स्वागत किया


🇭🇰राज्य समाचार


◼️वंदे भारत मिशन के अंतर्गत कुवैत में फंसे 90 भारतीय नागरिक शनिवार को बिहार के गया पहुंचे


◼️कर्नाटक में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 378 नए मरीज़ सामने आए


◼️उत्‍तर प्रदेश सरकार ने राज्‍य में धार्मिक स्‍थलों, शॅापिंग मॉल, होटलों और रेस्‍त्रां खोलने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए


◼️केन्‍द्र ने पश्चिम बंगाल के ग्रमीण क्षेत्रों में सभी घरों तक नल से जलापूर्ति की योजना को तेजी से लागू करना शुरू किया


◼️दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को शिक्षा के क्षेत्र में कुछ बड़े बदलाव करने का सुझाव दिया

🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे