मुख्य समाचार 02 जून, 2020 मंगलवार


◼️सरकार ने 14 खरीफ फसलों के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में बढोतरी की। कृषि और संबंधित गतिविधियों के लिए लघु अवधि ऋण चुकाने की तिथि अगस्‍त तक बढायी गई


◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- मंत्रिमंडल के फैसले किसान, मजदूर और श्रमिक के जीवन में सकारात्‍मक बदलाव लाएंगे


◼️सरकार ने रेहडी-पटरी वालों को किफायती ऋण उपलब्‍ध कराने के लिए पी एम स्‍वनिधि योजना शुरू की


■प्रधानमंत्री ने सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योंगों को एक ही स्‍थान पर समाधान उपलब्‍ध कराने के लिए प्रौद्योगिकी आधारित चैम्पियन्‍स प्‍लेटफार्म का शुभारंभ किया


◼️कोविड-19 से स्‍वस्‍थ होने वाले मरीजों की दर बढकर 48 प्रतिशत से अधिक हुई


🇮🇳 राष्ट्रीय


◼️देश में इस वर्ष मॉनसून सामान्‍य रहेगा, कृषि में अच्‍छी पैदावार की संभावना


◼️केंद्र ने बोतलबंद पंप वाले सेनिटाइजरों को छोडकर अल्‍कोहल आधारित सभी तरह के सेनिटाइजर्स के निर्यात की अनुमति दी


 


◼️वंदे भारत मिशन के तहत बंगलादेश से भारतीय नागरिकों के स्वदेश वापसी जारी


◼️नागरिक उड्डयन महानिदेशालय -डीजीसीए ने विमान यात्रा के लिए नए निर्देश जारी किए


🌍अंतरराष्ट्रीय


◼️अफ्रीकी मूल के अमरीकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मृत्‍यु के बाद अमरीका के कई शहरो में हिंसा भड़की


◼️नेपाल में, 226 और लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि


◼️नौसेना का जलपोत आईएनएस जलाश्‍व कल रात श्रीलंका के कोलम्‍बो बंदरगाह से रवाना हुआ


🇭🇰राज्य समाचार


◼️राष्‍ट्रव्‍यापी अनलॉक के प्रथम चरण में मध्‍य प्रदेश के भीतर और बाहर जाने वालों के लिए किसी भी पास की आवश्‍यकता नहीं


◼️गुजरात में गिर के जंगलों में एशियाई शेरों की हुई मौत की जांच के लिए तीन सदस्‍यीय केन्‍द्रीय दल राज्‍य के दौरे पर


◼️अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मुम्बई और आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह गरज के साथ आंधी और वर्षा


◼️असम में सलाहकार समिति ने मुख्‍यमंत्री को राज्‍य की अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने वाली रिपोर्ट सौंपी


◼️जम्‍मू कश्‍मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्‍टर में हुई मुठभेड में हथियारों से लैस तीन आतंकवादी मारे गये


💰व्यापार जगत


◼️शेयर बाजार में आज तीन प्रतिशत का उछाल। सेंसेक्‍स में 996 अंक और निफ्टी में 286 अंक की बढ़त दर्ज हुई