कोरोना को हराने में कोरोना योद्धाओं की अहम भूमिका : रामनिवास राड़ा

हिसार 06 जून : कोरोना को हराने में कोरोना योद्धाओं की अहम भूमिका है जिनमें हमारे चिकित्सक, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, समाजसेवी आदि लोग शामिल हैं। इसलिए ये सभी पूरे सम्मान के हकदार हैं। यह बात हिसार विधानसभा से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी वरिष्ठ नेता रामनिवास राड़ा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा के निर्देशानुसार हिसार में कोरोना महामारी के दौरान अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देने वाले कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने की मुहिम के दौरान कही। उन्होंने कोविड-19 के संकट में योगदान देने वाले  डॉ. योगेश शर्मा सीमएमओ, चिकित्सक रमेश पुनिया, डॉ. आर.डी. जांगड़ा, हेल्थ इंस्पेक्टर, डॉ.नूर मोहमद, प्रिंटिंग एसोसिएशन प्रधान अनिल ढुल, भाई घन्हैया सेवा समिति के हरपाल सिंह, समाजसेवी राजीव सरदाना, समाजसेवी संजय बंसल, राह ग्रुप फाउंडेशन, एनएसयूआई उपाध्यक्ष नवदीप दलाल, पार्षद सुशील शर्मा, आस्था फाउंडेशन, पुलिस लाइन चौकी, पुरानी सब्जी मंडी चौकी, गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान रमिंदर सिंह शंटी सहित अनेक कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर व उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर रामनिवास राड़ा ने कहा कि जिस तरह से कोरोना वारियर्स कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच भी निष्ठापूर्वक अपनी सेवाएं दे रहे हैं वह अत्यंत सराहनीय है। इसके लिए इनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है और हमें इनका सम्मान कर गर्व की अनुभूति हो रही है। कोरोना हमारे लिए एक ऐसा अदृश्य जानी दुश्मन वायरस बन चुका है जो कभी भी हमें अपनी चपेट में ले सकता है लेकिन जिस तरह से हमारे कोरोना योद्धा उससे लड़ रहे हैं उससे कोरोना का हारना निश्चित है। इसके लिए ये सभी लोग बधाई के पात्र हैं और मैं उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।
वहीं भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा आदमपुर में एक अधिकारी की चप्पलों व थप्पड़ों से पिटाई किए जाने के मामले की कड़ी निंदा करते हुए रामनिवास राड़ा ने कहा कि उन्होंने एक सरकारी अधिकारी के साथ इस तरह का बर्ताव करके जता दिया है कि भाजपा नेताओं की नजर में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की कोई कीमत नहीं हैं। भाजपा सरकार व उसके नेता अधिकारी कर्मचारियों के साथ तानाशाही व मनमानी कर रही है। राड़ा ने कहा कि इस मामले में सोनाली फोगाट पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाए।